Keyword Placement in Blog Post

क्या आप जानते है की ब्लॉग पोस्ट में Keyword Placement कैसे किया जाता है, अगर नहीं है तो आप इस लेख को ध्यान से पढ़े। क्योकि ये Onpage SEO का मुख्य अंग है। ब्लॉग पोस्ट को SEO Friendly बनाने के लिए कीवर्ड को सही तरीके से Use करना जरुरी है। आज मै आपको इस लेख के माध्यम से बताऊगा कि ब्लॉग पोस्ट में कीवर्ड को कहाँ और कैसे Place करना है।

सभी Search Engines कीवर्ड और key Phrase के आधार पर SERPs में result show करते है। Search Engines आपके पोस्ट के कीवर्ड को Rank कराता है और ये आप पर depend करता है की आप पोस्ट के Article में कौन कौन से कीवर्ड का उपयोग कर रहे है। यदि आप अपने blog post में सही तरीके से Keyword को Place नहीं किया तो आपका post Rank नहीं होगा और न ही उसमे Traffic Increase होगा।

Keyword Placement in Blog Post

Keyword Placement in Blog Post

जब आप Blog Post में article लिखते है और उसमे जिस स्थान पर keyword को add करते है उसे keyword placement कहा जाता है। आपके blog post के SEO के लिए यह बहुत जरुरी है। किसी भी आर्टिकल के लिए सही तरीके से keyword placement करने से ही ब्लॉग पर आर्गेनिक ट्रैफिक लाने का सर्वोत्तम विकल्प होता है.

यह एक Onpage SEO का मुख्य factor है, जिसके द्वारा पोस्ट को SEO के लिए optimize किया जाता है यदि आप अपने पोस्ट में सही तरीके से कीवर्ड को place नहीं किया तो search engine में आपका पोस्ट Rank नहीं होगा, आप चाहे कितना ही हाई quality कंटेंट लिखे। कीवर्ड के जरिये ही पोस्ट पर ट्रैफिक generate किया जाता है।

1. पोस्ट के Title में कीवर्ड को रखे

किसी पोस्ट का title ही वेबपेज का नाम होता है। इसका प्राथमिक काम Search Engines और visitors को बताना है कि उस वेबपेज के अंदर कंटेंट कैसा है। क्योकि title आमतौर पर SERPs में दिखाते है। title से ही visitors इम्प्रेस होकर हमारे वेबपेज पर ट्रैफिक लाते है। title जितना बढ़िया होगा लोग उतना ब्लॉग पोस्ट पर ज्यादा क्लिक करेंगे।पोस्ट के title में आपका लक्षित कीवर्ड का होना आवश्यक है।

post title

पोस्ट के title को छोटा, सबसे अलग और 60 शब्दों तक ही लिखना चाहिए, जो सर्च इंजन में पूरी तरह visible हो। एक बढ़िया title ही क्लिक थ्रू रेट को बढ़ाता है। पोस्ट का title by default h1 heading होता है। आप ऊपर चित्र में देख सकते है कि कैसे अपने लक्षित keyword का use करके एक बढ़िया title बनाया गया है जो पूरी तरह से search engine में visible है।

2. पोस्ट के Heading और Content में कीवर्ड को रखे

अपने लक्षित कीवर्ड को और उससे समबंधित key वाक्यांशों (phrase) को पोस्ट के हेडिंग और कंटेंट में जरूर शामिल करना चाहिए। जिससे आपका पोस्ट SEO optimize हो जाता है। लेकिन यह बात ध्यान में रहे कि कीवर्ड स्टफिंग न हो। आपका मुख्य लक्षित कीवर्ड को एक बार हेडिंग्स में जरूर Use करना है, ताकि search engine को आपके कंटेंट को समझने में आसानी हो। किसी भी post के लिए उसका heading और content बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योकि हैडिंग के आधार पर ही content लिखा जाता है.

  1. अपने post की headings को क्लियर, यूनिक और informative बनाना चाहिए.
  2. headings के आधार पर ही content में related कीवर्ड और वाक्यांशों को रखना चाहिए.
  3. headings ज्यादा लम्बी नहीं रखनी चाहिए.

3. पोस्ट के URL में कीवर्ड को रखे

पोस्ट में title के बाद सबसे important उसका URL होता है जिसे permalink कहा जाता है। यह पोस्ट का URL अथवा Link होता है। पोस्ट के URL को SEO friendly बनाने के लिए अपने लक्षित कीवर्ड को जरूर शामिल करे। ताकि कोई भी visitors आपके URL को देखकर समझ जाये की पोस्ट का कंटेंट किस विषय के बारें में है। जब हम किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने पोस्ट के URL को शेयर करते है तो पोस्ट का URL ही visible होता है। जो सोशल मीडिया से ट्रैफिक लाने में मदद करता है।

उदाहरण के लिए मान लो आप सर्च क्या है और कैसे काम करता है पर आर्टिकल लिख रहे है तो post का पर्मालिंक search-engine-kya-hai-aur-kaise-kam-karta-hai.html रखना चाहिए.

4. इमेज नाम और ALT Text में कीवर्ड को रखे

Image name और Alt Text में मुख्य लक्षित कीवर्ड का Use करना चाहिए जिससे आपका पोस्ट में कुछ traffic इमेज द्वारा आ सके। क्योकि search engine केवल इमेज नाम और Alt Text को ही रीड करता है। ब्लॉग पोस्ट में इमेज के जरिये भी traffic लाया जाता है। आप इमेज में नाम, title , Alt Text और caption में लक्षित कीवर्ड को add करे ताकि कंटेंट के साथ साथ इमेज भी SEO friendly हो जाये।

जब कोई इमेज सर्च में लक्षित कीवर्ड को search करेगा तो आपके ब्लॉग पोस्ट का इमेज भी show करेगा। इससे आपके पोस्ट पर भी ट्रैफिक आएगा। इमेज नाम, Alt Text और caption के पर google इमेज को भी index करता है। आपके पोस्ट में कम से कम एक इमेज का होना जरुरी है।

5. Meta Description में कीवर्ड को रखे

Meta Description किसी वेबपेज या पोस्ट को वर्णन करने के लिए Use किया जाता है। मेटा विवरण search engine और विजिटर दोनों के लिए important होता है। क्योकि यह दोनों के द्वारा रीड किया है। मेटा विवरण के द्वारा ही सर्च इंजन पोस्ट के बारें में जानकारी प्राप्त करता है कि पोस्ट किस विषय पर आधारित है। जब search engine में सर्च किया जाता है तो SERPs result में title, URL और मेटा विवरण ही show करता है। और कोई भी विजिटर इन्ही के आधार पर ही click करता है।

meta description

मेटा विवरण एक छोटा पोस्ट का विवरण है जो पोस्ट के बारे में वर्णन करता है। मेटा विवरण में अपने लक्षित कीवर्ड और मुख्य वाक्यांशों को शामिल करना चाहिए ताकि आपका मेटा विवरण SEO friendly बन जाये। मेटा विवरण search engine को हमारे पोस्ट के बारें में जानकारी प्रदान करते है जिससे सर्च इंजन को पोस्ट को रीड करने में आसानी होती है। किसी भी post का सबसे important उसका meta tag होता है और उसे Meta Tag को SEO Friendly बनाना आवश्यक होता है.

6. पोस्ट के First और Last पैराग्राफ में कीवर्ड को रखे

पोस्ट के पहले पैराग्राफ के 25 शब्दों के भीतर अपने लक्षित कीवर्ड और मुख्य वाक्यांशों को लिखते हुए जरूर add करना है। जब आप अपने पोस्ट का introduction paragraph लिखे तो उसमे लक्षित कीवर्ड और मुख्य वाक्यांशों को शामिल करते हुए लिखे और हो सके तो उसमें related keyword का भी प्रयोग करे। पूरे पोस्ट के paragraph में कम से कम 2 से 4 बार अपने लक्षित कीवर्ड और मुख्य वाक्यांशों को लिखे लेकिन कभी भी ज्यादा बार कीवर्ड को न लिखे क्योकि ऐसा करते समय keyword stuffing भी आपसे हो सकता है।

पोस्ट में जहा पर आवश्यक हो उन शब्दों को bold, italic और अंडरलाइन करके हाईलाइट करे। जिससे पोस्ट की readability बढ़ती है। आप keyword density को ध्यान में कीवर्ड का use करे। मान लो आपका पोस्ट 1000 शब्दों का है तो आप 5 से 7 बार कीवर्ड का use कर सकते है। आपको ठीक इसी प्रकार पोस्ट के Last paragraph में भी लक्षित कीवर्ड और मुख्य वाक्यांशों को शामिल करते हुए लिखना है।

अन्तिम राय 

आप इन Tips को अपने blog post में Keyword Placement को शामिल करके लिखेंगे तो मुझे उम्मीद है कि आपका पोस्ट जरूर search engine में rank करेगा। सभी ब्लॉगर अपने पोस्ट में Keyword Placement करते है। इस पोस्ट में भी कीवर्ड को सही तरीके से place किया गया है।

यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो कमेंट करे और सोशल मीडिया पर शेयर करे।

Post a Comment

0 Comments