कम्प्यूटर का उपयोग कहा किया जा सकता है

क्या आप जानते है कि कम्प्यूटर का उपयोग क्या है ? और कम्प्यूटर का उपयोग कहा किया जा सकता है ? कम्प्यूटर का उपयोग आजकल अलग अलग कार्यो के लिए किया जाता है जिससे हमारा कार्य बहुत कम समय में हो जाता है और किसी प्रकार का रजिस्टर या फिर नोटबुक रखने की कोई आवश्यकता नहीं पड़ती है। आजकल कम्प्यूटर का उपयोग शिक्षा के क्षेत्र में, मेडिकल के क्षेत्र में, ऑफिस के कार्यो के लिए मुख्य रूप से होता है

कम्प्यूटर का उपयोग सबसे ज्यादा इंटरनेट के लिए होता है, आजकल लगभग सभी के घरो में कम्प्यूटर का उपयोग किया जाता है। हमारी टेक्नोलॉजी को बढ़ाने में कम्प्यूटर का बहुत बड़ा हाथ है, तो आज हम आपको बतायेगे की कम्प्यूटर का उपयोग कहा किया जाता है और किस पर्पस के लिये होता है।

computer ka upyog ( Uses of computer )
कंप्यूटर का उपयोग ( Uses of computer )

सबसे पहले हम कंप्यूटर का उपयोग कहा किया जाता हैं उनकी लिस्ट बनायेगे फिर बाद में उनके बारे में डिटेल से जानकारी प्राप्त करेंगे-

  1. Education ( शिक्षा )
  2. Medical ( स्वास्थ्य )
  3. Defence ( रक्षा )
  4. Banking ( बैंकिंग )
  5. Business ( ब्यवसाय )
  6. Engineering ( अभियांत्रिकी )
  7. Communication ( सूचना )
  8. Entertainment ( मनोरंजन )
  9. Government ( सरकार )
  10. Marketing ( विपणन )
  11. Science and Research ( विज्ञान और अनुसंधान )
  12. Sports (खेल )
  13. Industrial ( औद्योगिक )
  14. Internet ( इन्टरनेट )
  15. Whether Department ( मौसम विभाग )

1. शिक्षा के क्षेत्र में कम्प्यूटर का उपयोग ( Education )

कम्प्यूटर शिक्षा का एक अभिन्न अंग हैं क्योकि आजकल इंटरनेट एक ज्ञान का भण्डार हैं जहा आपको हर प्रकार की जानकारी आसानी से प्राप्त हो जाती हैं। स्कूल, कॉलेज में कम्प्यूटर का यूज़ स्टूडेंट का रिकार्ड्स रखने, अटेंडेन्स, ऑनलाइन एग्जाम और ऑनलाइन एडमिशन आदि में मुख्य रूप से किया जाता है। आजकल ऑनलाइन शिक्षा और इ लर्निंग का क्रेज़ बहुत बढ़ गया है। टीचर्स अपने स्टूडेंट्स के लिए पावर पोइन्ट प्रेजेंटेशन तैयार करके प्रोजेक्टर के माध्यम से विज़ुअल के द्वारा पढ़ाया जाता हैं।

Computer Based Training ( CBT ) के द्वारा भी Students को आईटी प्रोग्राम Develop, Graphics, Architechture, Designing जैसे कोर्स कराया जाता हैं। E-Learning का क्रेज़ बहुत तेजी से बढ़ा है क्योकि Students किताबो को छोड़ के Internet पर पढ़ना पसन्द करते हैं। ऑनलाइन Education की बहुत सी वेबसाइट है जहा पर Log in करके आप अपने पसंद के Topic पढ़ सकते हैं।

स्कूल में कंप्यूटर का उपयोग (School )

स्कूल में कंप्यूटर का उपयोग स्टूडेंट का रिकॉर्ड रखने में, स्टूडेंट का अटेंडेन्स रिकार्ड्स और एग्जाम से सम्बंधित जानकारी के लिए किया है। स्कूल के सभी प्रकार के रिकार्ड्स कंप्यूटर में रखे जाते है। आजकल टीचर्स पॉवर पोइन्ट तैयार करके कंप्यूटर के माध्यम से पढ़ाया जाता है। स्कूलों में ऑनलाइन एग्जाम टेस्ट और एडमिशन प्रतियोगिता भी कंप्यूटर द्वारा कराया जाता है। स्कूल अकाउंट और टीचर्स का भी रिकार्ड्स को कंप्यूटर में रखा जाता है। आजकल ज्यादातर लोग ऑनलाइन शिक्षा और ऑनलाइन टूशन पर जोर दे रहे है जिससे स्टूडेंट्स को समय बर्बाद न करना पड़े और विषयो को ग्राफिकल समझने में कंप्यूटर मदद करता है जिसे स्टूडेंट्स आसानी से समझ जाते है।

2. चिकित्सा के क्षेत्र में कम्प्यूटर का उपयोग ( Medical )

चिकित्सा के क्षेत्र में Computerised मशीनो का उपयोग किया जाता हैं जैसे Heart Pulse Rate दिखाने वाला भी Computerised होता है। Hospital, Labs में भी कम्प्यूटर का बहुत बड़ा योगदान हैं जिनका उपयोग Hospitals के मरीज का Records और Medicines के Records होते हैं। Medical और स्वास्थ्य के क्षेत्र में यह एक वरदान है क्योकि Computer के द्वारा नये रोगो का Analysis करके उनका निदान खोजा जाता हैं। कई बीमारियों का पता लगाने में Computer का उपयोग किया जाता हैं जैसे Altrasounds, CT Scan, Diagnosis आदि हैं।

3. रक्षा के क्षेत्र में कम्प्यूटर का उपयोग ( Defence )

रक्षा के क्षेत्र में कम्प्यूटर का उपयोग मिसाइल, परमाणु हथियार और Satellite को computer के द्वारा ही नियंत्रण किया जाता हैं और अंतरिक्ष की जानकारी भी हमें कम्प्यूटर के द्वारा ही प्राप्त होती है। नये नये लड़ाकू बिमान और Satellite का Design भी क्प्म्पुटऱ के द्वारा ही तैयार किया जाता है। सैनिक और अपराधियों के Records और हथियारों के Records रखने के लिए कम्प्यूटर का उपयोग किया जाता है। Tanks, Plane, Ships और हवा में मार करने वाली मिसाइल आदि में Computer का इस्तेमाल किया जाता है।

4. बैंक के क्षेत्र में कम्प्यूटर का उपयोग ( Bank )

आजकल Banking सेक्टर में कम्प्यूटर का बहुत उपयोग किया जाता हैं जैसे Account Information, ऑनलाइन पेमेन्ट, ऑनलाइन Transaction आदि कार्यो में किया जाता हैं। आजकल सभी bank कंप्यूटर पर ही निर्भर है क्योकि Computerised Banking System 24 घण्टे सेवा ATM मशीन के द्वारा प्रदान करता है। Internet Banking, ऑनलाइन मनी Transaction के लिए किया जाता हैं जिसे हम Net Banking या ऑनलाइन बैंकिंग भी कहते है।

5. ब्यवसाय के क्षेत्र में कंप्यूटर का उपयोग ( Business )

Business के क्षेत्र में कम्प्यूटर काफी लोकप्रिय है क्योकि Business में Calculation, Data को सुरक्षित रखने और सटीकता से कार्य करने, Data को Analyse करने के लिए किया जाता हैं। आजकल बिना कम्प्यूटर के आप Business नहीं कर सकते हैं क्योकि Sales और Online Marketing, Retailing जैसे क्षेत्र बढ़ रहे हैं इसीलिए सभी Business Organisation के Employee के पास ग्राहक को समझने के साथ साथ Marketing नॉलेज और कंप्यूटर का ज्ञान होना जरुरी हैं। Business में computer का use Payroll Calculation, Billing, Sales Analysis, Financial Forecasting और stock को मैनेज करने के लिए किया जाता हैं।

6. इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कम्प्यूटर का उपयोग ( Engineering )

इंजीनियरिंग के क्षेत्र में Computer Aided Design ( CAD ), इमेज प्रोसेसिंग, कम्प्यूटर ग्राफ़िक्स, Designing आदि में कम्प्यूटर का इस्तेमाल किया जाता हैं । सबसे ज्यादा कम्प्यूटर का इस्तेमाल इंजीनियरिंग में किया जाता है-

• Ship, Hotel, Building और Aeroplane आदि की Structure Designing के लिए किया जाता हैं।

• Robots, Automobiles और कारो की डिज़ाइन बनाने में किया जाता हैं।

• 2D, 3D और घरों के नक्शा बनाने में किया जाता हैं।

• IT सेक्टर में Computer प्रोग्राम और सॉफ्टवेयर बनाने में किया जाता हैं।

7. दूरसंचार के क्षेत्र में कम्प्यूटर का उपयोग ( Communication )

कम्युनिकेशन करने के कई माध्यम होते है जैसे Audio, Video, Message, Email, Chatting और वीडियो conferencing के माध्यम से हम किसी से भी कम्यूनिकेट कर सकते हैं। दूरसंचार के क्षेत्र में कंप्यूटर के उपयोग से सूचनाओं का आदान प्रदान बहुत तेजी से होने लगा है। सूचनाओं के तेजी से आदान प्रदान से मानव जीवन में गतिशीलता आयी है जिससे वे अपना कार्य सूचनाओं के माध्यम से तेजी से कर सकते है।

8. मनोरंजन के क्षेत्र में कम्प्यूटर का उपयोग ( Entertainment )

मनोरंजन के क्षेत्र में, Video, Television और Game में कंप्यूटर का उपयोग एडिटर रूप में किया जाता हैं जिससे हमें कई तरह के VFX इफ़ेक्ट देखने को मिलते हैं। youtube सबसे बड़ा वीडियो प्लेटफॉर्म हैं जहा पर लोग वीडियो बनाके लोगो का Entertainment करते हैं और पैसा भी कमाते हैं। Entertainment में, वीडियो edit करना, वीडियो में VFX इफेक्ट जोड़ना, एनीमेशन और Slow Motion आदि कार्य किये जाते हैं। लोग मनोरंजन करने के लिए कंप्यूटर का उपयोग करते है।

9. सरकारी क्षेत्र में कंप्यूटर का उपयोग ( Government )

सरकारी कामों में कंप्यूटर का इस्तेमाल बहुत अधिक होता है, Digital India एक सरकारी मिशन है जिसके द्वारा हर जगह कंप्यूटर का यूज़ हो रहा हैं। सभी सरकारी विभागों में कंप्यूटर का उपयोग बहुत तेजी से किया जा रहा है। जिससे कार्यो को कण्ट्रोल, प्लानिंग और execute करने में आसानी में आसानी होती है। सरकारी कामो के रिकार्ड्स जैसे कर्मचारी का व्योरा और उनकी डिटेल्स आदि कंप्यूटर में सुरक्षित रहते है।निम्न सरकारी कामों में कंप्यूटर का उपयोग होता है-

• सरकारी बजट बनाने में
• इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में
• सेल्स डिपार्टमेंट में
• वोटर लिस्ट तैयार करने में
• रेलवे विभाग में

आदि क्षेत्रो में कंप्यूटर का सर्वाधिक उपयोग किया जाता है।

10. मार्केटिंग के क्षेत्र में कंप्यूटर का उपयोग ( Marketing )

मार्केटिंग में सबसे ज्यादा कंप्यूटर का यूज़ Advertising और ऑनलाइन shopping में किया जाता है। youtube और वेबसाइट में आपको ad देखने को मिलती होगी जिसमे Poster, वीडियो और बैनर के रूप में ad होती है। सॉफ्टवेयर की मदद से ही डिज़ाइनर इन AD को बनाने में आर्ट, ग्राफिक्स और GIF image का इस्तेमाल करते हैं। आजकल लोग ऑनलाइन shopping बहुत ज्यादा कर रहे है, इसमें समय की बचत होती है और हम घर बैठे ऑनलाइन कुछ भी आर्डर सकते है जिसमे ऑनलाइन shopping की बहुत सारी वेबसाइट है जैसे Amazon.in, Flipkart.com आदि हैं।

11. विज्ञान और अनुसंधान के क्षेत्र में कम्प्यूटर का उपयोग (Science)

विज्ञान और अनुसंधान के क्षेत्र में कंप्यूटर का उपयोग बहुत तेजी से हो रहा है। विज्ञान के क्षेत्र में रोज नयी नयी मशीनों की खोज की जाती है। विज्ञान के क्षेत्र में राकेट और स्पेस ( ब्रम्हांड ) के लिए बहुत ही उपयोगी है। विज्ञान के क्षेत्र में कंप्यूटर का उपयोग बड़ी बड़ी बीमारियों के इलाज में और वायरस के लक्षण का पता लगाने के लिए किया जाता है। पृथ्वी के अंदर और बाहर होने वाली प्राकतिक घटनाओ का पता लगाने और अन्तरिक्ष के खोज और शोध दोनों के लिए किया जाता है। बड़े बड़े रिसर्चर रोज नयी चीजों के बारे खोज करते है।

12. मानव के जीवन में कंप्यूटर का उपयोग (Human)

मानव के लिए कंप्यूटर एक वरदान है जिससे वो कई दिनों तक करने वाले कार्यो को कंप्यूटर कुछ ही घंटो में कर देता है। कंप्यूटर के द्वारा मानव जीवन के कार्य जैसे स्कूल, ऑफिस, गवर्नमेंट, प्राइवेट सेक्टर और बिज़नेस आदि काम तेजी से होने लगे। कंप्यूटर के द्वारा हमें जल्दी से सूचनाओं को एक्सेस कर सकते है और मानव जीवन में कंप्यूटर का अहम योगदान है क्योकि कंप्यूटर के द्वारा ही मानव को गतिशील और तेज बनाता है। आजकल मानव कंप्यूटर के बिना निर्जीव है क्योकि मानव अपने सभी कार्य कंप्यूटर के द्वारा ही करता है।

13. खेल के क्षेत्र में कंप्यूटर का उपयोग (Sports)

खेल में कंप्यूटर का बहुधा से प्रयोग किया जाता है जैसे क्रिकेट मैच के खेल में, फुटबॉल के खेल में, हॉकी के खेल में और आजकल कंप्यूटर मोबाइल गेम खेलने में कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है। कंप्यूटर की मदद से ही हम लाइव खेल दे सकते है। कंप्यूटर के उपयोग से ही स्पोर्ट्स एक कैरियर के रूप उभरकर युवाओ के सामने आया है और लोगो का खेलो के प्रति लगाव हुआ है।

14. औद्योगिक क्षेत्र में कंप्यूटर का उपयोग (Industrial)

औद्योगिक क्षेत्र के विकास में कंप्यूटर का सबसे बड़ा योगदान है। प्रत्येक दिन नयी नयी मशीनों की खोज की जा रही है जिनका उपयोग औद्योगिक क्षेत्र के विकास और उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए किया जाता है। कंप्यूटर के माध्यम से औद्योगिक क्षेत्र का तेजी से विकास हो रहा है और मशीनों के compuerized होने के कारण काम में बिना किसी रुकावट और मेहनत के हो जाता है। औद्योगिक क्षेत्रो में गाड़ियों के पुर्जे बनाना, टायर बनाना, सीमेंट बनाना, सरिया बनाना और बहुत से कामो के लिए कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है।

16. इंटरनेट क्षेत्र में कंप्यूटर का उपयोग (Internet)

सबसे ज्यादा कंप्यूटर का उपयोग इंटरनेट चलाने के लिए किया जाता है। इंटरनेट पर कंप्यूटर का उपयोग सर्प करने में, फेसबुक में, इंस्ट्राग्राम में, पिंटरेस्ट में और टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया को चलाने के लिए किया जाता है। इंटरनेट पर ऑनलाइन कोर्स करने, अच्छी जानकरी को पढ़ने और स्टूडेंट्स को अपने स्टडी नोट्स तैयार करने में बहुत उपयोगी साबित हुआ है। ऑनलाइन रीडिंग के लिए इंटरनेट एक प्लेटफॉर्म है जहा पर कंप्यूटर का उपयोग करके हम कई प्रकार के जानकारिया बिना किताब के प्राप्त कर सकते है।

17. मौसम विभाग में कंप्यूटर का उपयोग (Whether)

मौसम विभाग में मौसम का पूर्वानुमान लगाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है जिससे हमें आने वाले प्राकृतिक घटनाओ के बारे में जैसे भूकम्प, आधी और बारिस का पता चल जाता है। मौसम विभाग द्वारा मौसम की जानकारी दी जाती है जिससे किसानो के खेती करने में बहुत सहायक साबित होती है। मौसम विभाग के कारण ही किसान खेतो की बुवाई करना, आज का मौसम कैसा रहेगा, बारिश कब होगी और कैसा फसल लगाना अच्छा होगा आदि की प्राप्त करते है।

मुझे उम्मीद है कि आप लोग कंप्यूटर का उपयोग (uses of Computer) और कम्प्यूटर का उपयोग कहा किया जा सकता है। के बारे में डिटेल से जान गए होंगे अगर मन कोई संदेह हो तो कमेंट करे और इस लेख को शेयर करे।

Post a Comment

0 Comments