ब्लॉगिंग एक चर्चित विषय है और प्रतिदिन ब्लॉगिंग करने वालो की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. जिसमे लोग नाम कमाने के साथ साथ पैसा भी कमा रहे है. ब्लॉग बनाकर ब्लॉगिंग करना कोई कठिन कार्य नहीं बस आपको थोड़ा धैर्य रखना होगा. अपना खुद का ब्लॉग शुरू करने से पहले उसके फायदे जानना आवश्यक है.
वैसे ब्लॉगिंग के बारे में आपको ज्यादा बताने की जरुरत नहीं है क्योकि ब्लॉगिंग से रिलेटेड इन्टरनेट पर बहुत से आर्टिकल पढने को मिल जायेगे. जो आपकी ब्लॉगिंग करने में मदद करेगे. इस लेख में मैं आपको अपना खुद का ब्लॉग या वेबसाइट शुरू करने के फायदे के बारे में बताउगा.
अपना खुद का ब्लॉग या वेबसाइट शुरू करने के फायदे
अपना खुद का ब्लॉग शुरू करने के कई फायदे है यदि आपकी दुकान है तो आप अपने ग्राहकों से ऑनलाइन जुड़ सकते है और अपने दुकान या बिज़नेस का प्रचार भी सकते है. आप आपनी दुकान के आधार पर ऑनलाइन स्टोर भी खोल सकते है. व्यक्तिगत तौर पर आप ऑनलाइन पैसा कमाने के साथ साथ फेमस भी हो सकते है. चलिए जानते है अपना खुद का ब्लॉग या वेबसाइट शुरू करने के फायदे क्या होते है.
1. अपनी लेखन कौशल में सुधार करना
ब्लॉगिंग करने का सबसे अच्छा फायदा यह है कि अपने लेखन कौशल में सुधार कर सकते है. मुझे याद है की मैंने जब ब्लॉगिंग की शुरुवात की थी तो मेरा लेखन कौशल अच्छा नहीं था और लम्बे लेख को लिखना मेरे लिए बहुत कठिन काम था. कई ब्लॉगर के पोस्ट को देखकर ये सोचता था कि ये कैसे इतना लम्बा लेख लिख लेते है. धीरे धीरे मैंने अपने लेखन कौशल में सुधार किया और आज हम 2500 शब्दों तक का लेख लिख लेते है. आप भी इसी प्रकार अपने लेखन कौशल में सुधार कर सकते है और आपकी राइटिंग स्किल भी इम्प्रूव होती है.
2. लोगो की help करना
ब्लॉगिंग का मुख्य उद्देश्य सिर्फ पैसा कमाना नहीं होता बल्कि आप दूसरो की मदद करने के लिए भी होता है. ब्लॉगिंग के जरिये आप लोगो के समस्या का समाधान भी करते है और लोग इससे अच्छी जानकारी प्राप्त करते है. ब्लॉगिंग में किसी टॉपिक के बारे में लिखा जाता है जिसमे प्रॉब्लम की सलूशन या हल भी दिया जाता कि आप कैसे उसे सोल्व कर सकते है.
3. ऑनलाइन अपनी पहचान बनाना
अगर आप अपने ब्लॉग पर लोगो के लिए अच्छी जानकारी उपलब्ध कराते है तो लोग आपका ब्लॉग जरुर पड़ना पसंद करेगे और धीरे धीरे लोग आपके ब्लॉग से जुड़ने लगेगे जिससे आपकी ऑनलाइन पहचान बनेगी.
अगर आप लोगो के लिए अच्छी सलाह और बढ़िया जानकारी साझा करते है तो निश्चित ही लोग आपके ब्लॉग पर आयेगे और आपको फॉलो भी करेगे जिससे आपकी धीरे धीरे आपकी पहचान ऑनलाइन लोगो के बीच पहचान बनने लगेगी और आप धीरे धीरे फेमस हो जायेगे.
4. अपना ज्ञान लोगो के साथ साझा करना
अगर आप सीखना और सिखाना पसंद करते है तो आपको ब्लॉगिंग अवश्य शुरू करना चाहिए क्योकि यहाँ पर आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा और लोगो के साथ अपना ज्ञान साझा करके आपको लोगो को सिखाने का अवसर भी प्राप्त होता है. आप अपने रूचि के हिसाब से ब्लॉग शुरू कर सकते है. जिसमे आपको अधिक ज्ञान हो. आप अपने विशेषज्ञता वाले विषय पर ब्लॉग शुरू करते है तो आपको सफलता अवश्य मिलेगी क्योकि उस विषय में आपको अधिक ज्ञान होगा.
5. अपने विचारो और अनुभव को साझा करना
आप ब्लॉगिंग के जरिये अपने विचारो और अनुभव को लोगो के साथ साझा कर सकते है. अपने जीवन के अनुभव और संघर्षो को लोगो के साथ साझा कर सकते है जिससे उन्हें कुछ प्रेणना अर्थात कुछ सीखने को भी मिलेगा. आप अपनी यात्रा के अनुभव, नौकरी पाने के संघर्ष, दैनिक संघर्ष के बारे में लिखकर साझा कर सकते है. आप अपने ज्ञान के विचारो और अनुभवो को भी साझा कर सकते है.
6. आपका ज्ञान बढेगा
आप जब ब्लॉगिंग में किसी टॉपिक पर लिखने के लिए आपको कुछ पढना पड़ता है जिससे आपके ज्ञान में बढ़ोतरी होती है. आपको उस ज्ञान का उपयोग लोगो के मदद करने के करना चाहिए. इसी प्रकार आप धीरे धीरे ज्ञान को इकठ्ठा करके एक लेखक बन सकते है और आप किताब भी लिख सकते है. आप ज्ञान को जितना ज्यादा बाँटोगे उतना ज्यादा आपका ज्ञान बढेगा. अर्जित किया गया ज्ञान कभी बेकार नहीं होता है.
7. ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए
अगर आप लोगो को अच्छी जानकारी देते हो तो लोग आपका ब्लॉग अवश्य पढेगे. जैसे जैसे लोग आपके ब्लॉग पर बढ़ेगे और आपका ब्लॉग धीरे धीरे कमाई की ओर बढ़ने लगेगा. आप अपने ब्लॉग को गूगल ऐडसेन्स से मोनेटाइज करके उससे पैसा भी कमा सकते है.
एक बार गूगल ऐडसेन्स का अप्रूवल मिलने के बाद आपकी कमाई शुरू हो जाएगी और आपके ब्लॉग पर जितना अधिक लोग विजिट होगे उतना ही अधिक आपकी कमाई होगी. गूगल ऐडसेन्स से पैसे कैसे कमाए आप यह लेख पढ़ सकते है इसमे सभी जरुरी जानकरी दी गयी है.
8. ऑनलाइन फेमस होने के लिए
आप ब्लॉगिंग के कारण ऑनलाइन फेमस भी हो सकते है. जैसे नील पटेल ब्लॉगिंग और ब्लॉगिंग टूल्स के लिए जाने जाते है. नील पटेल सलेब्रेटी की तरह फेमस व्यक्ति है. आप भी ब्लॉगिंग के जरिये ऑनलाइन फेमस हो सकते है.
9. किसी प्रकार की सीमा नहीं
वैसे ब्लॉगिंग करने के लिए कोई सीमा नहीं है कि आप ऐसा नहीं लिख सकते है. केवल अश्लीलता वाली सामग्री, फोटो आदि पर सीमा है. यदि आप एक अच्छे नागरिक है तो ऐसे कंटेंट सामग्री और चित्रों का आप कभी उपयोग ही नहीं करेगे. जिससे हमारा समाज अंधकार की ओर अग्रसर हो.
ब्लॉग में चाहे हिन्दी में लिखे या इंग्लिश में या हिन्दी इंग्लिश को मिक्स करके भी लिख सकते है. आप अपने मुताबिक विषय पर भी लिख सकते है. इसकी सीमा गूगल ने निर्धारित नहीं की है.
अन्तिम राय
इस लेख में आपने अपना खुद का ब्लॉग या वेबसाइट शुरू करने के फायदे के बारे में जाना है लेकिन आपको बता दू कि ब्लॉग शुरू करने के और भी बहुत सारे फायदे है जिनका उल्लेख मैंने नहीं किया है. मैंने तो बस ब्लॉग शुरू करने के फायदे बताये है. अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो कमेन्ट करे और इसे शेयर भी करे. पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.
0 Comments