एक Click में अपने Blog Post को गूगल सर्च में कैसे लाये

आज इस लेख में बतायेगे की अपने Blog Post को गूगल सर्च में कैसे लाये ? नए ब्लॉगर Blog तो बना लेते है और उस पर पोस्ट लिखना Start कर देते है लेकिन उनका Blog Post google सर्च रिजल्ट में नहीं आती है मतलब हमारी पोस्ट गूगल के Search Engine में नहीं दिखाई देती है और ना ही कोई ट्रैफिक आता है. तो आज हम इसी विषय में बात करने वाले है की Blog Post को गूगल सर्च में कैसे लाये ?

Blog Post को गूगल सर्च में कैसे लाये

अपने ब्लॉग पोस्ट को गूगल सर्च में लाने के लिए कुछ आवश्यक काम करना जरूरी है जिससे Blog Post गूगल सर्च में आने लगे और आपके Blog Post Rank भी होने लगेंगे. Blog Post को कैसे लिखना चाहिए और उसमे कैसे कीवर्ड जोड़ना चाहिए की ब्लॉग पोस्ट गूगल सर्च इंजन में दिखाई देने लगे. आप निम्न स्टेप को follow करके अपने ब्लॉग पोस्ट को google search में ला सकते है.

एक Click में Blog Post को गूगल सर्च में कैसे लाये
एक Click में Blog Post को गूगल सर्च में कैसे लाये

1. अपने Blog को Google Search Console में जोड़े

अपने Blog या पोस्ट को सर्च इंजन में लाने के लिए सबसे पहले अपने Blog को Google Web Master Tool में सबमिट करना पड़ेगा जिससे आपका Blog सर्च इंजन से कनेक्ट हो सके. अपने Blog को Google Search Console में सबमिट करने के लिए निम्न Step को Follow करे.

  1. Google Search Console को Open करे.
  2. अपने Blogger वाली जीमेल आई डी से लॉगिन करे.
  3. अपने Blog का Address डालकर Add A Property पर क्लिक करे.
  4. अब Verify करने के लिए ऑप्शन आएगा.
  5. HTML Tag को Choose करे.
  6. फिर Meta Tag को Copy करके अपने Blog के HTML Source पेज पर Head Tag के बाद Paste करे.
  7. अब Verify पर क्लिक करे.
blog post ko google search me kaise laye

2. अपने Blog का Sitemap को जोड़े

अपने Blog का Sitemap Google Search Console में सबमिट करे ताकि आपका Blog जल्दी से Crawl हो और Google में इंडेक्स हो जाये. इसके लिए आपको अपने Blog का Sitemap Generate करके Search Console में सबमिट करना चाहिए. अपने Blog का Sitemap बनाने के लिए labnol.org पर जाके अपने Blog का Sitemap Generate कर सकते है. आप निम्न प्रकार से साइट मैप को सबमिट कर सकते है -

  1. अपने Blogger की Setting को Open करे.
  2. Enable Custom Robots.txt को Enable करे.
  3. Custom robots.txt पर क्लिक करे.
  4. अपने Sitemap को Paste करे और Save पर क्लिक करे.
  5. नीचे Google Search Console लिखा होगा उस पर क्लिक करे.
  6. राइट साइड पर Sitemap पर क्लिक करे.
  7. Sitemap को पेस्ट करे और क्लिक सबमिट करे.
blog post ko google search me kaise laye

3. Valuable Blog Post Create करे

अपने Blog Post को Google Search में लाने के आपको Valuable और Helpful Content लिखना होगा जिससे Google के नजरो में आपका पोस्ट Valuable और Informative लगे. Valuable Post Craete करने के लिए आपको अपने कीवर्ड के content की Research जरूर करे और अपने Competitor के पोस्ट का अवलोकन जरूर करे जिससे आपको कुछ Content लिखने का Idea मिल जायेगा. अपने Competitor के content में क्या miss है और उसने कौन सी जानकारी नहीं दी है आदि को नोट कर ले.

आपके Content में कुछ नया होना चाहिए जो आपके Competitor में ना हो. आपको ऐसी Value को अपने पोस्ट में ऐड करना है जो Useful हो , Informative हो , Valuable हो , Easy to Read और यूजर को Attract करने वाला होना चाहिए.

4. अपने Blog को मोबाइल Friendly बनाये

आजकल ज्यादातर वेबसाइट पर ट्रैफिक मोबाइल उपकरणों के द्वारा आता है. गूगल उन वेबसाइट को नज़रअंदाज करता है जो मोबाइल के अनुकूल नहीं है, क्योकि वे एक अच्छा अनुभव प्रदान नहीं करते है. ऐसे में गूगल उन सभी वेबसाइट को Penalize कर देता है जो मोबाइल के अनुकूल नहीं है. आप अपने ब्लॉग को मोबाइल Friendly बनाये. यदि नहीं है तो गूगल के टूल्स के उपयोग करके मोबाइल Friendly की जांच करे. अपने ब्लॉग को मोबाइल Friendly चेक करे https://search.google.com/test/mobile-friendly

5. अपने Keyword पर  Focus करे

प्रत्येक Blog Post को लिखने के लिए एक या दो कीवर्ड पर ध्यान दे. अपने Post के Content को किसी एक विशिष्ट कीवर्ड पर लक्षित करके आप गूगल सर्च में आ सकते है. अपने Post के Content में कीवर्ड का उपयोग करके Valuable Information को लिखना है जिससे आपका पोस्ट गूगल में रैंक हो जाये. एक पोस्ट के लिए उसका कीवर्ड और Content ही सब कुछ होता है.फोकस कीवर्ड या Key Phrase एक सर्च टर्म है जिस पर आप पोस्ट लिखकर रैंक करवाना चाहते है और उस सर्च शब्द के लिए उच्च रैंकिंग की संभावना को बढ़ाने के लिए Content को उच्च गुणवत्ता वाली बनानी चाहिए.

6. SEO Friendly पोस्ट लिखे

जब तक हमारा post google सर्च में नही आएगा तब तक हमारे पोस्ट पर आर्गेनिक ट्रैफिक नही आएगा और न ही google में रैंक करेगा. यदि आप अपने ब्लॉग पोस्ट को google सर्च में लाना चाहते है तो आप अपने ब्लॉग पोस्ट को SEO Friendly बनाये क्योकि SEO friendly post लिखने से google आपके post को जल्द रैंक कराता है जिससे ब्लॉग post google सर्च में आने लगता है. आप अच्छी quality का SEO फ्रेंडली पोस्ट लिखकर अपने पोस्ट को google सर्च में लाने के साथ साथ टॉप पोजीशन पर बिना backlink के google पर रैंक करा सकते है.

7. Meta Description को जोड़े

Meta Description किसी वेब पेज को Describe करता है. जिसे सर्च इंजन अपने सर्च रिजल्ट में Snippet के रूप में दिखाता है. Meta Description की लम्बाई 150 शब्दों तक होती है जिसका उपयोग किसी वेब पेज को वर्णन करने के लिए किया जाता है. Meta Description से सर्च इंजन को पता चलता है की वेब पेज का Content क्या है.

blog post ko google search me kaise laye

Meta Description एक Onpage SEO फैक्टर है जिसके द्वारा वेब पेज को सर्च रिजल्ट में लाया जाता है. Meta Description में कीवर्ड का होना बहुत जरुरी है जो वेब पेज का एक संक्षिप्त सारांश प्रदान करता है और आपके वेब पेज का मेटा विवरण अनिवार्य रूप से SERPs में एक विज्ञापन है, जिससे यूजर आकर्षित होकर आपके ब्लॉग पर विजिट करते है. एक अच्छा मेटा विवरण आपकी पोस्ट को सर्च इंजन में रैंक और विजिबिलिटी को बढ़ाता है.

8. अपने Keyword को Title , Headings और URL में जोड़े

एक बार कीवर्ड को चुनने के बाद आप उस पर फोकस करे. अपने कीवर्ड को पोस्ट में सही तरीके से Content में लिखना चाहिए, जिससे सर्च इंजन को पता चले की आपका फोकस कीवर्ड क्या है. अपने कीवर्ड को Title , Headings और पोस्ट यूआरएल में ठीक ढंग से लिखना चाहिए ताकि आपकी पोस्ट SEO Friendly बन सके.

सर्च इंजन जब वेब पेज को स्कैन करता है तो टाइटल , Headings और यूआरएल में आपका टारगेट किया गया main कीवर्ड को देखता है की वेब पेज क्या है और उसके Content की value के आधार पर अपने सर्च रिजल्ट में स्थान प्रदान करता है.

9. अपने Blog Post के लिए Backlink बनाये

अपने Blog पोस्ट को अन्य वेबसाइट से लिंक करे ताकि आपके ब्लॉग के लिए एक ट्रैफिक सोर्स नेटवर्क तैयार हो जाये। Backlink आपके ब्लॉग पोस्ट के SEO के लिए आवश्यक है और गूगल के नजरो में दुसरो के साथ आपका रिलेशनशिप बन जाता है.

बैकलिंक हमारे ब्लॉग पोस्ट पर जूस लिंक के द्वारा ट्रैफिक लेकर आता है. गूगल जैसे सर्च इंजन एक रैंकिंग संकेत के रूप में बैकलिंक का उपयोग करते है क्योकि जब एक वेबसाइट दूसरे से लिंक करती है, तो इसका मतलब है की कंटेंट उल्लेखनीय है. उच्च गुणवत्ता वाले बैकलिंक सर्च इंजन रिजल्ट ( SERPs ) में साइट की रैंकिंग स्थिति और विजिबिलिटी को बढ़ाने में मदद कर सकती है. इसीलिए हर एक ब्लॉग post के लिए backlink बनाना जरुरी होता है क्योकि backlink के कारण google आपके ब्लॉग को महत्व देने लगेगा.

10. अपने Blog Post के Image को Optimize करे

एक इमेज हजारो शब्दों को बया कर सकती है और human ब्रेन विज़ुअल Content को बहुत जल्दी से पढ़ लेता है इसीलिए ब्लॉग पोस्ट में एक इमेज का होना बहुत जरुरी है. अपने ब्लॉग पोस्ट के इमेज को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए इमेज टाइटल और Alt टैग लगाना आवश्यक है क्योकि गूगल सर्च इंजन इमेज को एक कंटेंट की तरह रीड करता है. अपने विजिटर को विज़ुअल समझाने के लिए अपने ब्लॉग पोस्ट में इमेज का उपयोग करना आवश्यक है. आपका ब्लॉग पोस्ट एक इमेज के कारण गूगल सर्च में आ सकता है. गूगल सर्च इंजन इमेज को बहुत जल्दी Crawl और Index करता है और आपका पेज लोड स्पीड भी इम्प्रूव होता है. गूगल में सबसे ज्यादा ट्रैफिक इमेज सर्च के द्वारा आता है.

11. Social Media पर शेयर करे

सोशल मीडिया पर ब्लॉग पोस्ट को शेयर करने से आपका पोस्ट गूगल में जल्दी से Crawl और index करेगा क्योकि सोशल मीडिया साइट पर Crawler रोज विजिट करता है और आपके ब्लॉग पोस्ट को सर्च इंजन में भी शो होने लगेगी. सोशल मीडिया किसी ब्लॉग पोस्ट के लिए Initial ट्रैफिक का सोर्स होता है. अपने ब्लॉग पोस्ट को गूगल सर्च में लाने के लिए ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया साइट पर अपने ब्लॉग पोस्ट को शेयर करना चाहिए.

12. Related Post को Link करे

अपने ब्लॉग पोस्ट से related सभी पोस्टो को internal लिंकिंग जरुर करे ताकि यूजर एक post पढ़ने के बाद दूसरे post पर विजिट कर सके. अपने विजिटर को उपयोगी जानकारी देने के लिए और उन्हें अपने ब्लॉग पर लम्बे समय तक रखने के related टॉपिक पर अपने अन्य ब्लॉग post से लिंक करना आवश्यक है ताकि विजिटर आपके ब्लॉग पर बने रहे. कम से कम तीन चार related post को जरुर लिंक करे जिससे आपके ब्लॉग का बाउंस रेट भी कम होगा.

13. Email का प्रयोग करे

अपने ब्लॉग post को शेयर करने के लिए ईमेल का प्रयोग करना चाहिए. post शेयरिंग करने से google को एक संकेत मिलता है की आपकी पोस्ट मूल्यवान है, उसका content अच्छा है. अपने ब्लॉग पोस्ट को सभी social नेटवर्क और ईमेल पर शेयर करना है जिससे आपकी post जल्दी इंडेक्स होने के साथ साथ ट्रैफिक भी मिलने लगेगा जिससे google सर्च में जल्द आने की संभावना होती है.

14. अपने विजिटर के लिए post लिखे

अपने विजिटर को ध्यान में रखकर post लिखे क्योकि विजिटर ही आपके पोस्ट के मूल्य को बढ़ाते है जिससे google को यह पता चलता की आपकी post मूल्यवान है. post लिखते समय अपने को विजिटर के रूप में post का निरक्षण करे और अपने आप से सवाल करे कि क्या यह post मूल्यवान है, क्या यह post विजिटर के लिए हेल्पफुल है. इस प्रकार आप अपने विजिटर के लिए एक मूल्यवान post लिख सकते है.

Conclusion

मुझे उम्मीद है की आप लोगो को अपने ब्लॉग पोस्ट को गूगल सर्च में कैसे लाये पोस्ट से आपको अच्छी जानकारी मिल गयी होगी और आप समझ गए होंगे की ब्लॉग पोस्ट को गूगल सर्च में कैसे लाये जाते है और आपके मन में कोई संदेह हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते है और इस पोस्ट को शेयर करे.

Post a Comment

1 Comments