आज का विषय personal blog meaning in Hindi के बारे में जानेंगे
पर्सनल ब्लॉग कैसे बनाया जाता है और पर्सनल ब्लॉग बनाने के क्या लाभ हैं और पर्सनल ब्लाॅग कैसे बनाया जाता है.
आज के लेख में जानेंगे कि पर्सनल ब्लॉग क्या है और पर्सनल ब्लाॅग कैसे बनाया जाता है.
दोस्तोंं ब्लॉगिंग एक चर्चित विषय है क्योंकि आजकल सभी लोग ब्लॉगिंग के फील्ड में आ रहे हैं. इंटरनेट पर ब्लॉगिंग एक चर्चित एवं चैलेंजिंग विषय है. नये नये ब्लाॅगर उभरकर इंटरनेट पर नाम और पैसा दोनों कमा रहे हैं.
पर्सनल ब्लॉग क्या होता है - What is Personal Blog
पर्सनल ब्लॉग एक Individual ब्लॉग होता है जिसे एक व्यक्ति द्वारा संचालित किया जाता है जिसमें अपने विचारों एक्सपीरियंस और अपने ज्ञान को दूसरों के साथ साझा करता है उसे पर्सनल ब्लॉग या या Individual ब्लॉग कहते हैं. पर्सनल ब्लॉग में अपनी जीवनी, दिनचर्या, hobbies या अपने विचारों को लिखा जाता है.
पर्सनल ब्लॉग एक व्यक्ति द्वारा लिखा जाता है यह ब्लॉग सिंगल नीच या मल्टी नीचे के रूप में हो सकता है वैसे तो ब्लॉग कई प्रकार के होते हैं जैसे जैसे टेक ब्लॉग, न्यूज़ ब्लॉग, शायरी ब्लॉग, बायो ब्लॉग, जीवनी ब्लॉग आदि.
पर्सनल ब्लॉग एक ऑनलाइन journal डायरी है जिसमें अपने एक्सपीरियंस, फिलिंग्स और अपने विचारों को दर्शकों के साथ साझा करते हैं. पर्सनल ब्लॉग में सिंपल वेब पेज पब्लिश किया जाता है.
उदाहरण के लिए, Mom blog और Dad blog पर्सनल ब्लॉग है. जिसमें अपने पर्सनल बातचीत को लिखा जाता है.
पर्सनल ब्लॉग को हिंदी में व्यक्तिगत ब्लॉग कहते हैं. कोई व्यक्ति अपने व्यक्तिगत जीवन के बारे में खास जानकारी को लिखता है तो उसे व्यक्तिगत ब्लॉग कहते हैं.
पर्सनल ब्लॉग कैसे बनाएं - How to Create a Personal Blog
अब बात आती है कि पर्सनल ब्लॉग कैसे बनाया जाता है अगर आप अपना खुद का पर्सनल ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो फ्री में ब्लॉगर या वर्डप्रेस के जरिए बना सकते हैं. ब्लॉगर और वर्डप्रेस पर ब्लॉक बनाने के लिए किसी प्रकार का कोई पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है. यह दोनों प्लेटफॉर्म बिल्कुल फ्री है
यदि आप डोमेन और होस्टिंग लेकर ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो आपको पैसे खर्च करने पड़ेंगे. अगर आप अपने ब्लाॅग पर traffic लाने और रैंक कराने के लिए low search volume कीवर्ड को अपने पोस्ट में जगह देना पड़ेगा. और इन कीवर्ड को ubersuggest या फिर गूगल कीवर्ड प्लानर टूल्स की मदद से खोज करना पड़ेगा.
- ब्लाॅगर पर फ्री ब्लाॅग अकाउंट कैसे बनाएं
- अपने ब्लॉग पर ट्राफिक कैसे लाएं
- खुद का ब्लॉग बनाने के फायदे
- Blog post के लिए SEO क्यो आवश्यक और जरूरी है
- ब्लाॅग पोस्ट को गूगल में फास्ट इंडेक्स कैसे करें
ब्लॉगर पर पर्सनल ब्लॉग कैसे बनाएं - How to Create a Personal Blog on Blogger
ब्लॉगर पर पर्सनल ब्लॉग बनाने के लिए आपको www.blogger.com पे जाना होगा और अपने जीमेल अकाउंट से साइनअप करके पर्सनल ब्लाॅग बना सकते हैं. ब्लाॅगर में फ्री में खुद का पर्सनल ब्लॉग बना सकते हैं. ब्लॉगिंग हिंदी में या इंग्लिश में कर सकते हैं. blogger.com पर कुछ मिनट में आप पर्सनल ब्लॉग बना सकते हैं जिसके लिए आपको किसी एक्सपीरियंस या नॉलेज का होना आवश्यक नहीं है. blogger.com पर फ्री में ब्लॉग बनाने के लिए यह स्टेप फॉलो करें.
- सबसे पहले आप अपने ब्राउज़र पर blogger.com को ओपन कीजिए.
- उसके बाद अपने जीमेल अकाउंट से साइनअप करे.
- अपने ब्लॉग का नाम और ब्लॉग का एड्रेस निर्धारित कीजिए.
- अपने ब्लॉग के थीम को अपलोड करें ताकि आपका ब्लॉग दिखने में अच्छा लगे.
- अपने ब्लॉग की सेटिंग में मेटा डिस्क्रिप्शन और मेटा header टैग को इनेबल कीजिए.
- कस्टम रोबोट फाइल को इनेबल कीजिए.
- न्यू पोस्ट पर जाकर अपने ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखें.
- अपने ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल में सबमिट कीजिए.
- अपने ब्लॉक की xml sitemap को सर्च कंसोल में add कीजिए ताकि आपका ब्लॉग गूगल जल्दी से crawl और Index कर सके.
अपने ब्लॉग को successful बनाने के लिए अपने आर्टिकल को अच्छे तरीके से SEO करना पड़ेगा. जिसमें Onpage optimization और offpage optimization शामिल है.
पर्सनल ब्लॉग के फायदे - Benefits of Personal Blog
पर्सनल ब्लॉग बनाने के बहुत से फायदे हैं लेकिन ब्लॉगिंग के फील्ड में बहुत चैलेंजिंग और कंपटीशन है जिसका सामना आपको करना पड़ेगा. पर्सनल ब्लॉग बनाने के बाद आप फ्रीडम होकर कन्टेट लिख सकते हैं. पर्सनल ब्लॉग बनाने के निम्न फायदे होते हैं.
- लेखन कौशल में सुधार कर सकते हैं.
- Online फेमस हो सकते हैं.
- Online पैसा कमा सकते हैं.
- Online अपनी पहचान बना सकते हैं.
- दूसरे लोगों की मदद करने के लिए.
- अपना ज्ञान बढाने के लिए.
ब्लॉग में कंटेंट लिखने की पूरी तरह आजादी होती है, आप अपने हिसाब से कंटेंट लिख सकते हैं. आप अपने ब्लॉग को अपने हिसाब से डिजाइन, सेटिंग और मेंटेन कर सकते हैं. ब्लॉक में कंटेंट लिखने के बाद सबसे चैलेंजिंग कंटेंट को सर्च इंजन के लिए ऑप्टिमाइज करना होता है. क्योंकि ब्लॉक पर ट्राफिक लाने के साथ-साथ रैंक कराना भी आवश्यक होता है. आप अपने दर्शकों के लिए कंटेंट लिख सकते हैं.
Personal Blog से पैसे कैसे कमाएं- How to earn money from personal blog
अब बात आती है कि पर्सनल ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए जाते हैं. personal blog से पैसे कमाने के लिए क्या रिक्वायरमेंट और किन-किन चीजों की आवश्यकता होती है.
पर्सनल ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए कम से कम 30 से 40 पोस्ट या आर्टिकल और ट्राफिक का होना आवश्यक है. आप अपने पर्सनल ब्लॉग को गूगल AdSense से मोनेटाइज करा सकते हैं. गूगल ऐडसेंस के अलावा इसके अल्टरनेटिव से भी मोनेटाइज कराया जा सकता है.
गूगल ऐडसेंस से मोनेटाइज करने के लिए
- www.google.com पर AdSense को open कीजिए
- अपने जीमेल अकाउंट से साइनअप कीजिए
- इसके बाद अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का एड्रेस भरे और ईमेल एड्रेस को भी भरें
- फिर अपनी पर्सनल डिटेल जैसे नाम, पता, उम्र, फोन नंबर, राज्य और देश को सेलेक्ट करके फील करें
कुछ दिन या सप्ताह बाद गूगल ऐडसेंस से आपको ईमेल द्वारा सूचित किया जाएगा कि आपका ब्लॉग या वेबसाइट मोनेटाइज हो गया है. यदि आपके ब्लॉग या वेबसाइट में कुछ प्रॉब्लम है तो गूगल ऐडसेंस आपको सूचित करेगा.
Personal Blog में, affiliate marketing भी अच्छी कमाई का जरिया बन सकता है.अगर आपके ब्लॉग पर अच्छा खासा traffic आ रहा है तो आप affiliate marketing से पैसा कमा सकते है.
- गूगल ऐडसेंस से पैसे कैसे कमाए
- पोस्ट को बिना बैकलिंक्स के रैंक कराए
- ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखे ताकि गूगल पर रैंक हो जाए
- बैकलिंकिंग क्या है और SEO के लिए बैकलिंकिंग क्यों आवश्यक है
अन्तिम राय
आज का लेख Personal Blog Meaning in Hindi के बारे में खास जानकारी दी गई है. पर्सनल ब्लाॅग कैसे बनाएं और पर्सनल ब्लॉग के क्या फायदे हैं, की जानकारी डिटेल में दी गई है. मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को यह लेख पसंद आया होगा और इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
3 Comments
बहुत अच्छा आर्टिकल लिखा आपने
ReplyDeleteबहुत ही अच्छी जानकारी दी है आपने
ReplyDelete📢Get free .com domain name and start your own website
ReplyDeleteFree .com domain name
🌍Use BacklinksIndexer and easily index backlinks on search engines
👉 Use Minute Kit Traffic Booster
they will send unique traffic on your website