अपने नये ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाये

अपने नये ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाये : हेलो दोस्तों
क्या आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आ रहा है? क्या आप अपने नये ब्लॉग पर आर्गेनिक ट्रैफिक लाना चाहते है यदि आप अपने नये ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना चाहते है तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे है. यहाँ पर आपके सभी सवालो के जवाब दिये जायेगे. ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के ये सभी तरीके 100% work करते है.

ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाये

मैं आपको कई ऐसे कारगर तरीके बताने वाला हूँ, जिनका यूज़ करके आप अपने ब्लॉग पर ढेर सारा ट्रैफिक ला सकते है. blogging में सारा खेल ट्रैफिक का होता है, यू कहे तो blogging में बिना ट्रैफिक के आप कुछ भी हासिल नहीं कर सकते है इसीलिए किसी भी ब्लॉग पर ट्रैफिक का होना बहुत जरुरी होता है. ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के कई तरीके होते है जिसमे कुछ ही कारगर साबित होते है. यदि ब्लॉग के आर्टिकल को सही तरीके से लिखा जाये तो निश्चित ही आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा.

apne naye blog par traffic kaise laye

1. Keyword Research करके अच्छा Topic चुने

अपने ब्लॉग पर post लिखने से पहले कीवर्ड रिसर्च जरुर करे और एक अच्छा टॉपिक चुने, जिसमे लोगो को रूचि हो. सही तरीके से चुना गया कीवर्ड ही आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक लेकर आएगा. आपको अपने post में सही तरीके से Keyword Placement करना है. जब लोग सर्च इंजन में उन key Phrase को सर्च करेगे तो आपके ब्लॉग में ट्रैफिक आने लगेगा. आप भी अपने post के लिए एक अच्छा keyword चुन सकते है.

कीवर्ड रिसर्च करते समय ये बात ध्यान रखे –

  1. अपने niche से related keyword और keyword phrase का चयन करना चाहिए क्योकि इससे आपके ब्लॉग पर आर्गेनिक ट्रैफिक आयेगा.
  2. आप हमेशा उन keyword और key वाक्यांशों का चयन करना चाहिए जिसमे competition कम हो और सर्च volume ज्यादा हो.
  3. आप हमेशा Long Tail Keyword का ही चयन करे.
  4. related कीवर्ड को भी सर्च करना चाहिए, जिसे आर्टिकल में यूज़ किया जा सके.
  5. keyword Research करने के लिए आप google keyword planner, Semrush और ubersuggest keyword tools का प्रयोग कर सकते है. ये tools फ्री में उपलब्ध है.
  6. Google search suggestion के कीवर्ड को अपने post में प्रयोग कर सकते है.
  7. "Search Related To" के कीवर्ड को ब्लॉग post के content में प्रयोग कर सकते है. 

आप Google में जो Sentence या सर्च करते है उसे कीवर्ड कहा जाता है. एक कीवर्ड ब्लॉग पोस्ट के लिए Soul होता है, क्योकि कीवर्ड पर ही आर्टिकल लिखा जाता है. मान लो आप गूगल में "Blog Post का SEO कैसे करे" सर्च करते है तो यह एक कीवर्ड है. Post लिखने के कौन सा कीवर्ड सही होगा इसका निर्धारण Keyword Research Tool से करना है. ने यह टूल फ्री में उपलब्ध कराया है, जहा पर आपको कीवर्ड की खोज करनी है

2. Quality के साथ Unique Content लिखे

एक post के success होने के लिए, quality content लिखने पर ध्यान दे तो आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक हासिल कर सकते है क्योकि content ही king होता है. आपका लिखा गया content ही आपको एक successful blogger बना सकता है इसीलिए content को सोच समझ कर लिखना चाहिए.  

अपने post को लिखते समय content की quality पर ध्यान देना जरुरी है, क्योकि जिस post में quality content नही होता है, उन post को सर्च इंजन और visitors दोनों के लिए कोई महत्व नहीं होता है. आप अपने post में quality content लिखकर ट्रैफिक और रैंकिंग दोनों पा सकते है. सर्च इंजन से ट्रैफिक लाने का यह एक सरल तरीका होता है.

पोस्ट लिखते समय ये बात ध्यान रखे –

  1. कीवर्ड और key phrase को सही तरीके से post में रखे.
  2. कीवर्ड stuffing कभी न करे.
  3. visitors के लिए मूल्यवान post लिखे.
  4. post में सही और पूरी जानकारी के साथ लिखे.
  5. बढ़िया इमेज का प्रयोग करे.
  6. post में content स्पष्ट और उच्च गुणवत्ता वाला लिखे.
  7. अपने content को SEO friendly बनाये ताकि search engine में आपका content visible हो सके. 

3. 1000 words का Article लिखे

जिन आर्टिकल की Length अधिक होती है वह सर्च इंजन में अच्छी रैंकिंग के साथ साथ अच्छा ट्रैफिक भी हासिल करते है. long आर्टिकल में आप अपने कीवर्ड को बार बार प्रयोग कर सकते है. long आर्टिकल को सर्च इंजन अधिक महत्व देते है, इसलिए आप कम से कम 1000 words का आर्टिकल जरुर लिखे.

एक बात ध्यान रखना बहुत जरुरी है कि अपने आर्टिकल में keyword stuffing कभी नहीं करनी है केवल अपने यूजर को अच्छी मूल्यवान जानकारी प्रदान करना है. जिससे आपके ब्लॉग पर यूजर का trust बन जायेगा और यूजर आपके ब्लॉग पर बार बार विजिट करेगे. long आर्टिकल लिखने से एक यह फायदा होता है कि आप अपने यूजर को अधिक जानकारी दे सकते है. आप मेरी यह post पढ़ सकते है - ब्लॉग post कैसे लिखे ताकि google पर रैंक हो जाये.

आर्टिकल में LSI कीवर्ड और कीवर्ड को जरूर प्रयोग करना चाहिए क्योकि यदि आपका टारगेट कीवर्ड रैंक नहीं हो पाया तो उससे जुड़े और बहुत से कीवर्ड पर आपका पोस्ट रैंक हो सकता है. LSI कीवर्ड का मतलब Latent Semantic Indexing होता है. ऐसे कीवर्ड जो आपके ब्लॉग पोस्ट को Index और रैंक करने में मदद करते है उसे LSI कीवर्ड कहे जाते है. गूगल में जब सर्च किया जाता है तो बहुत सारे Relative कीवर्ड दिखाई पड़ते है जिन्हे आप अपने आर्टिकल में शामिल कर सकते है.

आर्टिकल लिखते समय ये बात ध्यान में जरुर रखे-

  1. अपने आर्टिकल में छोटे छोटे पैराग्राफ लिखे.
  2. अपने आर्टिकल में h1, h2, h3, h4 आदि headings का प्रयोग करके लिखे.
  3. अपने आर्टिकल में बेकार और बोर्रिंग content न लिखे.
  4. अपने आर्टिकल को साफ, सुथरा और मूल्यवान बनाये.
  5. अपने आर्टिकल को मूल्यवान और अधिक जानकारी देने वाला बनाये.
  6. अपने आर्टिकल में bold, italic और underline में प्रयोग करे.

4. Proper Onpage SEO करे

post लिखते समय Onpage SEO अवश्य करे, ताकि आपके post को सर्च इंजन अच्छे से समझ सके. Onpage SEO करने के लिए आप Blog Post का SEO कैसे करे ये post विस्तार से पढ़ सकते है. Onpage SEO में कीवर्ड को सही तरीके से प्रयोग किया जाता है, जिससे सर्च इंजन को ये समझने में आसानी होती है कि आपका आर्टिकल किस टॉपिक के बारे में है.

Onpage SEO करते समय ये बात ध्यान में अवश्य रखे-

  1. अपने आर्टिकल का Title, Search Description और Permalink (post URL) में मेन कीवर्ड को जरुर रखे.
  2. title ऐसा हो जिससे लोग पढ़ते ही समझ जाये कि आर्टिकल किस के बारे में है.
  3. अपने आर्टिकल के Title को छोटा, यूनिक, Effective और Informative बनाये, जिससे यूजर इम्प्रेस होकर क्लिक करे.
  4. अपने आर्टिकल के headings (h2, h3, h4) में कीवर्ड को रखे.
  5. अपने आर्टिकल के पहले और अन्तिम पैराग्राफ में कीवर्ड को जरुर रखे.
  6. अपने आर्टिकल में LSI कीवर्ड का प्रयोग करे.
  7. अपने आर्टिकल के Image में Alt Text और Image title में मेन कीवर्ड को रखे.

लिखा गया आर्टिकल रीडर्स और सर्च इंजन दोनों के लिए उपयोगी और व्यावहारिक होता है. अपने रीडर्स को ध्यान में रखते हुए SEO Friendly आर्टिकल लिखे और सर्च इंजन के लिए आर्टिकल को SEO के अनुकूलित करे ताकि आपकी पोस्ट सर्च में आ जाये.

5. Pinterest के प्रयोग से blog पर ट्रैफिक लाये

Pinterest एक लिंक शेयरिंग वेबसाइट है, जहा पर आप अपने आर्टिकल के लिंक को शेयर करके ट्रैफिक ला सकते है. यह एक social media प्लेटफ़ॉर्म है, इसमे बहुत सारे लोग daily active रहते है. इसमे लोग अपने आर्टिकल को पिन करके शेयर करते है. जब कोई आपकी पिन की गयी आर्टिकल को रीड करने के लिए उस लिंक पर क्लिक करेगे तो आपका ब्लॉग open हो जायेगा. आप इस social media का यूज़ करके daily का 100 से 200 तक ट्रैफिक पा सकते है, क्योकि इसमे हैवी ट्रैफिक रहता है. इस social media site पर आपको account बनाना होगा और अपने niche से related टॉपिक पर पिन बनाके उसमे शेयर करना होगा .

  1. pinterest पर अपना account बनाये और अपने आर्टिकल को पिन करे.
  2. अपने आर्टिकल के फोटो को भी पिन करके शेयर करे.
  3. pinterest से आप प्रतिदिन का 100 से 200 ट्रैफिक ला सकते है.
  4. pinterest पर अपने लेबल के आधार पर बोर्ड बना लीजियेगा उसके बाद आप जब भी कोई नया आर्टिकल लिखे तो उसमे आर्टिकल के लिंक को शेयर करते रहे.

6. Quora के प्रयोग से blog पर ट्रैफिक लाये

Quora एक question and answer टाइप website है. इस site पर बहुत सारे लोग Question पूछते है जिनका आप जवाब दे सकते है और साथ ही अपने ब्लॉग का लिंक add करके ट्रैफिक को अपने ब्लॉग पर भी ला सकते हो. इस website की domain authority बहुत ज्यादा है. इस website पर जितना अधिक followers बनायेगे, उतना अधिक आपको ट्रैफिक मिलेगा.

  1. इस website पर आपके ब्लॉग की अच्छी promotion होती है.
  2. इस site से आपको आर्टिकल लिखने के लिए टॉपिक भी मिल जायेगा, जिसे लोग google पर बार बार सर्च करते रहते है.
  3. आपके ब्लॉग के domain authority पर असर डालता है.
  4. इस site से मिलने वाला ट्रैफिक niche से related होता है.
  5. आपको यूजर एक्सपीरियंस को समझने में मदद करती है.
  6. quora में पूछे गए प्रश्नों का सही उत्तर देकर आप अच्छा ट्रैफिक प्राप्त कर सकते है.

7. Guest Posting के प्रयोग से ट्रैफिक लाये

ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने का यह एक शानदार तरीका है की आप दूसरे के लिए guest post लिखे जिससे आप अच्छी quality के backlink प्राप्त कर सकते है. बहुत से ऐसे blogger है जिन्होंने अपने ब्लॉग पर फ्री गेस्ट post करने की अनुमति देते है और आपको अपने ब्लॉग के लिए एक या दो dofollow backlink भी देते है. आपको guest post करने के लिए किसी टॉपिक का चयन करना पड़ेगा फिर आपको यूनिक quality content लगभग 700 से लेकर 900 शब्दों में post लिखकर उस ब्लॉग के मालिक को इन्फॉर्म करना पड़ेगा और उसे बताये की आप उनके ब्लॉग के लिए quest post लिखे है.

8. Quality Backlink बनाये

आपने जरुर सुना होगा कि backlink बनाने से ब्लॉग पर ट्रैफिक आता है और domain authority बढती है. backlink से आने वाला ट्रैफिक काफी targeted होता है जो आपके ब्लॉग के लिए एक प्लस point साबित हो सकता है. किसी भी ब्लॉग के लिए quality backlink बनाना बहुत जरुरी होता है. 

अगर domain authority की बात किया जाये तो आपके ब्लॉग की domain authority जितना अधिक होगी, आपका आर्टिकल Search result में उतना अधिक रैंक प्राप्त करेगा और आपके आर्टिकल पर आर्गेनिक ट्रैफिक आने लगेगा. लेकिन मेरा मानना है कि अगर आप अच्छा quality content लिखते है तो बिना backlink के भी ब्लॉग post google में रैंक करेगा. 

  1. quest posting करके आप dofollow backlink प्राप्त कर सकते है.
  2. अन्य ब्लॉग या website पर comment करके भी आप backlink बना सकते है.
  3. कई बड़े bloggers फ्री में guest post की सुविधा देते है और आपके ब्लॉग का लिंक भी डालते है, जिससे आपके ब्लॉग में direct ट्रैफिक आता है.
  4. backlink से आपके ब्लॉग की google में पहचान होती है.
  5. backlink के कारण google आपके ब्लॉग को importance देता है.

9. Regular Post Update करे

आप अपने ब्लॉग के आर्टिकल को regular update करते रहे और फ्रेस content लिखे. अपने पुराने आर्टिकल को हमेशा up to date रखे, जिससे आपके आर्टिकल की length बढेगी और आपका आर्टिकल search engine में अच्छा प्रदर्शन करेगा. Regular Post update करने से आपके विजिटर आपके ब्लॉग पर बार बार विजिट करेगे. post update करने से विजिटर का trust और content की वैल्यू बढने लगती है.

ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना एक कठिन कार्य है अक्सर नए blogger ये जानने की कोशिश करते है कि ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाये जिससे उनका ब्लॉग रैंक होने लगे. ये कुछ सरल उपायों के द्वारा आप अपने ब्लॉग पर ट्राफिक ला सकते है और अपने ब्लॉग को रैंक करा सकते है. यदि आपके नए ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगेगा तो आपका ब्लॉग बहुत जल्द रैंक करेगा. 

मेरा यह लेख ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाये आप लोगो को पसंद आया होगा और अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो comment करे और मेरे इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे.

 

Post a Comment

0 Comments