शायरी वेबसाइट कैसे बनाये | How to Make Shayari Website in Hindi

आज के लेख में जानेगे कि शायरी वेबसाइट कैसे बनाये | how to make shayari website in hindi. शायरी वेबसाइट बनाने के लिए किन किन बातों को ध्यान में रखना पड़ता है. आपको इन सभी चीजो के बारे में पूरी जानकारी इस पोस्ट में मिलेगी. जो आपको शायरी website बनाने में मदद करेगी. इसीलिए इस लेख को पूरा पढ़े.

शायरी वेबसाइट कैसे बनाये | How to Make Shayari Website in Hindi

इस लेख में आपको hindi shayari से related कई micro niche के बारे में जानकारी दी जाएगी जिससे आप आसानी से hindi shayari blog या website create कर सकते हो. तो चलिए आज का लेख शुरू करते है.

शायरी वेबसाइट कैसे बनाये  How to Make Shayari Website in Hindi

शायरी वेबसाइट बनाने के लिए किन चीजों पर ध्यान देना जरुरी है. शायरी website बनाना एक आसान कार्य है लेकिन शायरी वेबसाइट के लिए सही माइक्रो niche का चयन करना और उसमें शायरी बनाके लिखना एक कठिन कार्य है इसीलिए अपने रूचि के हिसाब से शायरी माइक्रो निच का चुनाव करे. शायरी वेबसाइट बनाने के लिए निम्न बातों पर गौर करे.

1. सही डोमेन नेम चुने

हिन्दी शायरी वेबसाइट बनाने के लिए एक सही domain name की चयन करने की जरुरत होती है. domain name का चयन करते समय यह बात ध्यान में रखे कि domain name में "शायरी" या "हिन्दी शायरी" शब्द अवश्य हो. क्योकि domain name से ही आपकी वेबसाइट रैंक होगी. इसीलिए domain name में शायरी शब्द का होना जरुरी है ताकि आपकी वेबसाइट आसानी से रैंक हो जाए.

आप अपने शायरी वेबसाइट के लिए domain name खरीदने के लिए GoDaddy, HostGator या फिर Bluehost के वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते है.

Bluehost से domain लेने पर, web hosting के साथ साथ एक साल के लिए free में domain मिल रहा है.

कौन सा डोमेन नेम ले ? अक्सर नए ब्लॉगर के मन में यह सवाल चलता रहता है. वैसे तो आजकल बहुत सारे डोमेन नेम उपलब्ध है जैसे की .com, .net, .in, .co और .co.in आदि है.

मेरे विचार से आप .com, .net या फिर .in डोमेन ले सकते है जो बहुत ही popular है. अगर आप अपनी वेबसाइट को india में रैंक कराना चाहते है तो मै आपके लिए .in डोमेन लेने की सलाह देता हूँ.

2. शायरी वेबसाइट बनाने के लिए सही प्लेटफ़ॉर्म चुने

शायरी वेबसाइट बनाने के लिए आपको सबसे पहले ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म का चुनाव करना पड़ेगा. ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर आप वेबसाइट या ब्लॉग बना सकते हैं. वैसे तो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म बहुत सारे इंटरनेट पर उपलब्ध है लेकिन ब्लॉगर और वर्डप्रेस सबसे ज्यादा पॉपुलर ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है. इंटरनेट पर मौजूद ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म निम्न है.

  • www.blogger.com
  • www.wix.com
  • www.wordpress.com
  • www.weebly.com
  • www.tumblr.com

blogger.com google का ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है. गूगल ने यह प्लेटफार्म फ्री में उपलब्ध कराया है. जो नए ब्लॉगर को फ्री में ब्लॉग बनाने में मदद करता है. blogger.com एक फ्री डोमेन होस्टिंग प्लेटफार्म है जिसमें केवल ब्लॉग बनाने के लिए डोमेन नेम की जरूरत होती है.

ब्लॉगर के बाद वर्डप्रेस एक बहुत बढ़िया ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है. इस प्लेटफार्म पर ब्लॉगिंग करने के लिए डोमेन होस्टिंग और डोमेन नेम की जरूरत होती है. यह प्लेटफार्म ब्लॉगर के अपेक्षा एक अच्छा प्लेटफार्म है जहां पर आपको कई SEO टूल और ब्लॉगिंग plugin फ्री में उपलब्ध होते हैं. जिनकी सहायता से एक अच्छे वेबसाइट का निर्माण किया जा सकता है.

आप ब्लॉगिंग करने के लिए इन दोनों प्लेटफार्म में से कोई एक प्लेटफार्म चुन सकते हैं. यह दोनों प्लेटफार्म बहुत ही बढ़िया और पॉपुलर है.

3. शायरी वेबसाइट के लिए template चुने

शायरी वेबसाइट के लिए टेंपलेट का डिजाइन करने के लिए उसमें काॅपी और शेयर जैसे बटन हर एक शायरी के बाद होना जरूरी है ताकि कोई यूजर उस शायरी को काॅपी और शेयर कर सके. किसी पेशेवर ब्लॉगर से वार्तालाप करके टेंपलेट का निर्माण शुरू करें ताकि आप एक अच्छा टेंपलेट क्रिएट कर सकें

या फिर आप इंटरनेट पर मौजूद फ्री वेबसाइट टेंपलेट डाउनलोड कर सकते हैं और उसे खरीद भी सकते हैं. जिसके लिए आपको उसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. बने हुए टेंपलेट को आप मॉडिफाई करके अपने हिसाब से अर्जेस्ट कर सकते हैं. टेंपलेट का कोड जितना कम होगा उतना ही आपकी वेबसाइट का स्पीड अधिक होगी. टेंपलेट में ज्यादा इधर-उधर की कोडिंग को नहीं लिखना है और जरूरत के हिसाब से ही उसे बनाए. आपके टेंपलेट की कोटिंग जितना कम होगी उतना ही अच्छा आपका वेबसाइट लोडिंग स्पीड होगी.

4. शायरी वेबसाइट के लिए माइक्रो निच चुने

शायरी वेबसाइट के लिए एक सही माइक्रो निच का चुनाव करना बहुत जरूरी है. अपने इंटरेस्ट के आधार पर माइक्रो निच का चुनाव करें ताकि आपको शायरी वेबसाइट के लिए कंटेंट लिखने या शायरी लिखने मैं कोई परेशानी ना हो. एक सही माइक्रो निच का चुनाव ही आपको एक सफल ब्लॉगर बना सकता है. शायरी निच चुनने के लिए आपको किसी अनुभवी ब्लाॅगर से राय लेनी चाहिए.

एक अनुभवी ब्लाॅगर ही आपको अपने experience से सही निच और सही रास्ता दिखा सकता है. जिससे आपने वेबसाइट के लिए एक सही निच चुनाव कर सकते हैं.

1. Top Shayari Micro Niche Topics

हिंदी शायरी के लिए माइक्रो नीच बहुत सारे उपलब्ध है जिनमें आप अपनी वेबसाइट का निर्माण कर सकते हैं. टॉप शायरी माइक्रो नीच टॉपिक

  • दोस्ती शायरी
  • दोस्ती एसएमएस
  • प्यार भरी शायरी
  • दर्द भरी शायरी
  • शायरी फॉर गर्लफ्रेंड
  • शायरी फॉर बॉयफ्रेंड
  • मजाक शायरी
  • मजेदार शायरी
  • लव शायरी
  • एटीट्यूड शायरी

शायरी कीवर्ड पर अभी बहुत कम कंपटीशन है अगर आप शायरी कीवर्ड पर बिल्कुल फ्रेश कंटेंट लिखते हैं तो आपकी वेबसाइट बहुत जल्द रैंक करेगी. और आपको अपनी वेबसाइट के लिए बहुत अच्छा ऑर्गेनिक ट्राफिक प्राप्त होगा.

5. शायरी वेबसाइट के लिए शायरी कैसे लिखे

हिंदी शायरी वेबसाइट के लिए कंटेंट लिखने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है. आप सिंपल कॉपी पेस्ट की मदद से कंटेंट क्रिएट कर सकते हैं. जिसके लिए आपको भिन्न-भिन्न वेबसाइट से शायरी को कॉपी करके और उसमें परिवर्तन करके उसे फ्रेश कंटेंट बना सकते हैं.

कॉपी पेस्ट करते समय आपको यह बात ध्यान में रखना है कि वेबसाइट से एक या दो शायरी ही कॉपी करना है. और अपने हिसाब से उस शायरी में परिवर्तन कीजिए फिर एक बढ़िया सा पोस्ट लिखकर पब्लिश कर दीजिए.

1. Best Hindi Shayari Website

कुछ टॉप शायरी वेबसाइट को ओपन करके उसके कंटेंट को आकलन कीजिए जिससे आपको पता चलेगा की इन वेबसाइट में कितनी शायरी एक जैसी है जिनमें कोई परिवर्तन नहीं किया है. ऐसी वेबसाइट है जिनमें एक जैसी हिंदी शायरी लिखी हुई है. इसी प्रकार आप भी अपने वेबसाइट के लिए बेस्ट हिंदी शायरी लिख सकते हैं. कुछ बेस्ट हिंदी शायरी वेबसाइट आपको अलग-अलग शायरी कॉपी करना है और फिर उसमें थोड़ा सा परिवर्तन करके उसे plagiarism tools की मदद से चेक करें ताकि किसी प्रकार का गूगल ऐडसेंस में अप्लाई करते समय कोई समस्या ना हो.

2. Image For Hindi Shayari

अपनी शायरी वेबसाइट के लिए फ्री कॉपीराइट इमेज का प्रयोग करना चाहिए. फ्री कॉपीराइट इमेज डाउनलोड करने के लिए किसी कॉपीराइट फ्री वेबसाइट से इमेज डाउनलोड कर लेनी है. बहुत सी ऐसी वेबसाइट है जो कॉपीराइट फ्री इमेज उपलब्ध कराती हैं. कॉपीराइट फ्री निम्न वेबसाइट है

  • Pixabay.com
  • Pixels.com
  • Uplash.com
  • Freeimages.com
  • Freephoto.cc

शायरी के हिसाब से फोटो को डाउनलोड करे और उसे अच्छे से एडिट करके उसने शायरी लिखे. इमेज को अट्रैक्टिव बनाइये और कलरफुल टेस्ट का उपयोग करके उसमें हिंदी में शायरी लिखे

6. शायरी वेबसाइट के लिए कीवर्ड रिसर्च कैसे करे

आपने डोमेन होस्टिंग ले लिया है और अपने वेबसाइट के लिए अच्छी टेंपलेट का डिजाइन भी कर लिया है. आपको कंटेंट अथवा शायरी लिखने के लिए कीवर्ड रिसर्च करने की जरूरत है जिससे आपका वेबसाइट गूगल पर जल्द रैंक करें और उसे ऑर्गेनिक ट्राफिक मिल सके.

कीवर्ड रिसर्च करने के लिए गूगल कीवर्ड प्लानर और ubersuggest टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. हिंदी कीवर्ड रिसर्च करने के लिए यह टूल बहुत ही बढ़िया और फ्री है. कीवर्ड रिसर्च करते समय उसका सर्च वॉल्यूम और कीवर्ड डिफिकल्टी को जरूर ध्यान में रखें ताकि आपको कीवर्ड को रैंक कराने में परेशानी ना हो.

7. शायरी वेबसाइट बनाके पैसा कैसे कमाये

शायरी वेबसाइट बनाकर भी पैसा कमाया जा सकता है. शायरी वेबसाइट पर ट्राफिक बहुत ज्यादा आता है जिससे इनकम ज्यादा होने के चांसेस होते हैं. शायरी वेबसाइट को एक बार गूगल ऐडसेंस द्वारा अप्रूव कराने के बाद पैसा कमाया जा सकता है. शायरी वेबसाइट पर पैसे कमाने के कई तरीके होते हैं जैसे स्पॉन्सर पोस्ट, एफिलिएट मार्केटिंग, प्रोडक्ट सेलिंग और विज्ञापन है. इन तरीकों का प्रयोग करके शायरी वेबसाइट से पैसा कमाया जा सकता है.

शायरी वेबसाइट के पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करने पर उसका प्रमोशन और ट्राफिक दोनों एक साथ हो जाता है. फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिए शायरी वेबसाइट पर ट्राफिक लाया जा सकता है और पैसा भी कमाया जा सकता है.

आज का यह लेख शायरी वेबसाइट कैसे बनाएं । How to make shayari website in Hindi आप लोगों को जरूर पसंद आया होगा मेरे इस लेख को आप लोग फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम पर शेयर करें.

Post a Comment

2 Comments