Blog Post के लिए SEO क्यों important और जरुरी है

दोस्तों आज हम इस विषय Blog Post के लिए SEO क्यों important और जरुरी है के बारे में बताने वाले है जो ब्लॉग post के लिए बहुत ही जरुरी और आवश्यक है. क्या आप नहीं जानते है कि Search Engine के लिए SEO करना जरुरी है और website या ब्लॉग के लिए SEO कैसे help करता है तो चलिए आज का post शुरू करते है.

Blog Post के लिए SEO क्यों important और जरुरी है

SEO का पूरा नाम Search Engine optimization होता है. Search Engines में अपनी post को first पेज पर लाने के लिए seo को समझना बहुत जरुरी होता है. Google के search engine result page (SERP) पर post को top position पर और सर्च में लाने के लिए seo करना जरुरी होता है. किसी brand या business को search engine में online visible और rank होना महत्वपूर्ण होता है जिससे वह अपने customer तक पहुच सके. SEO आपके business और brand को भरोसेमंद और उच्च गुणवत्ता प्रदान करने में help करता है. और आपके business और website को प्रयोगकर्ता के अनुभव को improve करता है.

SEO क्या है?

SEO एक तकनीक है, जिसमे बहुत सारी activities होती है जिन्हें आप अपने ब्लॉग post पर apply करके search engine result page (SERP) पर visibility, ranking और organic traffic को पा सकते है. SEO किसी ब्लॉग post की visibility और ranking में सुधार करके उसमे ट्रैफिक की गुणवत्ता और मात्रा बढ़ाने की एक सामान्य प्रक्रिया है. SEO किसी website या ब्लॉग पोस्ट को Search Engine Result Page (SERP) पर अपने प्रतियोगी से आगे रखने में सहायक होता है. जिससे वह website या ब्लॉग post SERP में अत्यधिक ट्रैफिक gain कर सके.

SEO website या ब्लॉग के ट्रैफिक का प्राथमिक श्रोत है. Web traffic के लिए SEO करना बहुत important है. search engine optimization (SEO) का उद्देश्य है कि search engine listing में keywords और phrases के लिए अपनी ranking में सुधार करना है.

सामान्य रूप से SEO तीन प्रकार के होते है

  1. Onpage SEO - जिसके द्वारा हम post title, search description, meta tag, post URL, headings tag (h1, h2, h3, h4), image seo, keyword placement, internal और external linking, site loading speed, sitemap और robots.txt file आदि को optimize करते है.
  2. Offpage SEO – जिसके द्वारा हम social media sharing, guest posting, ब्लॉग commenting, backlinking, directory submission, ब्लॉग प्रमोट और Question and answer sites आदि का यूज़ करके optimize करते है.
  3. Local SEO – जिसके द्वारा हम लोकल business या shop के लिए optimize करते है जैसे restaurant, construction, bars, moter bike stores आदि को local एरिया, city और क़स्बा के आधार पर किये गए सर्च को उनके audience तक पहुचने में local SEO help करता है. इसे local सर्च भी कहते है जैसे “ near me pizza ”.

SEO website या ब्लॉग की कैसे help करता है?

SEO ब्लॉग post को, सर्च इंजन result पेज पर ट्रैफिक की quality और मात्रा इनक्रीस करने के साथ साथ उसे भरोसेमंद और यूजर के अनुभव के लिए बेहतर बनाता है. SEO विश्वास और विश्वासनीयता को बनाता है

  1. SEO किसी website के लिए आर्गेनिक ट्रैफिक generate करता है.
  2. SEO प्रतिस्पर्धी प्रतियोगिता में सदैव आगे रखता है.
  3. SEO आपके target audience को आपकी site को खोजने में मदद करता है.
  4. SEO सर्च इंजन के वातावरण को समझने में help करता है.
  5. SEO किसी post के onpage और offpage elements को optimize करता है.
  6. SEO समझता है कि सर्च इंजन कैसे कार्य करता है.

Blog Post के लिए SEO क्यों important और जरुरी है

  1. SEO किसी site की visibility और ranking को increase करती है जिससे आपकी site search engine result page (SERP) पर higher rank प्राप्त करती है.
  2. SEO का मुख्य goal है कि किसी site की web traffic को बढ़ाना और जब आप search engine result page पर visibility और ranking को बढ़ाते है तो आपकी site पर traffic भी बढ़ता है.
  3. SEO website को web यूजर के लिए भरोसेमंद, उच्च गुणवत्ता और प्रासंगिक सामग्री होने का संकेत प्रदान करता है.
  4. SEO की मदद से आप अपने content को onpage SEO के साथ अनुकूलित करके आपकी site की उपयोगिता को improve करते है.
  5. SEO आपके site के लिए more traffic बनाता है और उस traffic को customers और visitors के रूप में convert करता है.
  6. SEO आपके target audience को आपकी site को खोजने में help करता है, जो सक्रिय रूप से जानकारी खोज रहे है.
  7. SEO आपके competitor से आगे रहने में आपकी मदद करता है मतलब SEO आपको प्रतियोगिता में आगे लाने में मदद करता है.

SEO blog post के लिए important और जरुरी है क्योकि यह सर्च results को निष्पक्ष रखता है, अधिक क्लिक कराता है और आपके site के लिए traffic generate करता है. search engine optimization (SEO) ranking और traffic के लिए बहुत सहायक होता है. SEO content के लिए जीवनाधार होता है.

SEO based content लिखकर उसमे keyword और वाक्यांशों का सही तरीके से use करके जब post तैयार किया जाता है तो, search engine उस post को SERP में first page पर लाती है. Google search engine में बिना backlink के भी post रैंक कराया जा सकता है और उसमे free unique organic traffic भी ला सकते है बस केवल यूनिक SEO के अनुकूलित post लिखना पड़ता है.

Search Engine के लिए SEO करना जरुरी है

website या business की सफलता के लिए Search Engine को Optimize करना बहुत जरुरी है ताकि वह अपने customer के लिए visible और रैंक हो सके. और customer उसे आसानी से सर्च इंजन में खोज कर सके. website या business को प्रमोट करने और उसे अपने customer तक पहुचाने के लिए SEO और Search Engine दोनों help करते है. इसीलिए Search Engine के लिए SEO करना जरुरी है.

मान लो आपके पास एक website या ब्लॉग या business है जिसे आप online प्रमोट करना चाहते है तो SEO आपकी website या ब्लॉग या business के लिए Search Engines से free target traffic लेकर आता है. users सर्च इंजन पर विश्वास करते है और सर्च इंजन उस website या ब्लॉग या business से related keyword को top position पर लाता है जो users या customers कर रहे होते है. जिससे उस website या ब्लॉग या business पर users या customers का विश्वास बनता है.

मुझे उम्मीद है की आप लोग SEO क्या है और Blog Post के लिए SEO करना क्यों important और जरुरी है के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी और आप लोगो को onpage seo, offpage seo और local seo बारे में भी जानकारी प्राप्त हुयी होगी अगर आप लोगो को post अच्छी लगी हो तो comment और शेयर जरुर करे.

Post a Comment

2 Comments

  1. Very informative and impressive post you have written, this is quite interesting and i have went through it completely, an upgraded information is shared, keep sharing such valuable information. thanks for sharing this information we publish more information here if you want you can check this
    bmw gt price in india

    ReplyDelete
  2. The SEO Company in Nerul is a great choice for your business. They offer affordable and effective SEO services that will help improve your website's ranking in search engines.

    ReplyDelete