दोस्तों आज इस विषय में बात करने वाले है कि Blog Post को Google में Fast Index कैसे करे.
क्या आप जानते है कि ब्लॉग post को Google में Fast Index कैसे करे ? नहीं तो हम आपको बताते है कि ब्लॉग post को google में fast index कैसे किया जाता है तो चलिए आज का लेख शुरू करते है.
सबसे पहले आपको बता दू कि Google कोई वादा या गारंटी नहीं करता है की वह आपके ब्लॉग post को index करेगा. google में नए ब्लॉग को index करने के लिए कुछ दिन या महीनो का समय भी लग सकता है. google ब्लॉग post को index ना करने के कई कारण हो सकते है. लेकिन कई ऐसे उपाय है जिनके मदद से आप अपने ब्लॉग post को index करा सकते है.
Blog Post को Google में Fast Index कैसे करे |
किसी भी ब्लॉग के success होने के लिए उसके post का इंडेक्स होना आवश्यक है तभी वह ब्लॉग सर्च result पेज में दिखाई देगा और उस पर आर्गेनिक ट्रैफिक भी आएगा. google के Robots ब्लॉग के सभी URL को crawl करते है और डेटाबेस में स्टोर करने के लिए index करते है. लेकिन किसी कारण वश Googlebot आपके ब्लॉग के URL को crawl और index नहीं करते है जैसे खराब पर्मालिंक structure, bad internal लिंक, पोस्ट में quality content का न होना, backlinks आदि कारण भी हो सकते है. आप इन स्टेप को follow करके ब्लॉग post को fast index करा सकते है.
Blog Post को Google में Fast Index कैसे करे
1. Unique और Valuable Content लिखे
आप जब भी ब्लॉग पोस्ट लिखे तो यह बात जरुर ध्यान रखे कि आपके लिए content और readers ही सब कुछ है और readers को ध्यान में रखकर ही पोस्ट लिखने की शुरुवात करे तो अच्छा होगा. अपने readers के लिए Unique और Valuable content बनाये ताकि readers का विश्वास आप पर बना रहे. ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखे ताकि गूगल में रैंक हो जाये आप यह post विस्तार से पढ़ सकते है. यदि आपने ब्लॉग पोस्ट में यूनिक और valuable content लिखा है तो google बहुत जल्द index करेगा.
Unique और Valuable Content लिखते समय ये बात ध्यान रखे -
- अपने Readers के लिए Informative, Effective और Quality Content लिखे.
- अपने content के अनुसार ही Title tag और search description लिखे.
- heading tag h2, h3, h4 का प्रयोग करके लिखे.
- किसी का content कॉपी या modify न करे.
2. XML Sitemap को Search Console में सबमिट करे
यदि आपका ब्लॉग post जल्दी से index नहीं हो पा रहा है तो आप सबसे पहले अपने ब्लॉग का XML Sitemap बनाये और उसे robots.txt फाइल में add करे. इस फाइल को blogger में add करने के लिए आपको blogger की setting में जाकर custom robots.txt फाइल को enable करके आप उसमे अपने ब्लॉग का XML sitemap को add करना है.
उसके बाद आपको अपने ब्लॉग का XML sitemap को Google Search Console में सबमिट करना है. google search console एक free tools है जिसे google ने bloggers और content पब्लिशर को help करने के लिए उनके site या ब्लॉग के indexing status और visibility को दिखाने के लिए उपलब्ध कराया है.
XML sitemap एक पेज है जो आपके ब्लॉग के सभी पेजों के लिंक को धारण (contain) करता है. इसी XML sitemap को google के bot crawl करते रहते है. google search console में XML sitemap को सबमिट करने के लिए ये step को follow करे. Blog को Google Search Console में Add करे यह पोस्ट पढ़ सकते है.
- Google Search Console को open करे और blogger वाली Gmail Account से login करे.
- उसके बाद अपने ब्लॉग को Add a Property पर क्लिक करके ब्लॉग को verify करे.
- Right Side पर, Sitemaps पर क्लिक करे.
- फिर आप अपने ब्लॉग का XML Sitemap URL को Enter करे और Submit बटन पर क्लिक करे.
कुछ मिनट बाद आपका sitemap verify होकर add हो जायेगा जिसे आप ऊपर चित्र में देख सकते है.
3. Blog Post को URL Inspection Tool में सबमिट करे
आप Google Search Console की मदद से चेक कर सकते है कि आपका blog post Index किया गया है. यदि आपका ब्लॉग पोस्ट index हो गया है तो URL Inspection में "URL is on Google" का मैसेज दिखाई देगा और यदि index नहीं हुआ तो उसके लिए आपको blog post के URL को URL Inspection Tool में सबमिट करना पड़ेगा. आप इन step को follow करके ब्लॉग पोस्ट के URL को fast index करा सकते है.
- Google Search Console को open करे.
- right side पर, URL Inspection पर क्लिक करे.
- ऊपर search bar में अपने blog post के URL को paste करे और URL को चेक करने के लिए google की प्रतीक्षा (wait) करे.
- अब "URL is not on Google" का मैसेज दिखाई देगा तो आपको "Test Live URL" पर क्लिक करे.
- कुछ समय इंतजार करने के बाद "URL is on Google" का मैसेज दिखाई देगा और उसके नीचे Request indexing बटन पर क्लिक करे.
Google में ब्लॉग post URL को manually index करने का तरीका है जिसके मदद से आप अपने ब्लॉग पोस्ट के URL को google में जल्दी से index करा सकते है. आप जब भी नया पोस्ट publish करे तो सबसे पहले URL Inspection tool में Url को सबमिट जरुर करे ताकि जल्दी से index हो सके.
4. Robots.txt File के Crawl Block को चेक करे
यदि Google आपके ब्लॉग पोस्ट को index नही कर रहा है तो robots.txt file के crawl block को चेक करना है. यहाँ पर crawl block का मतलब कि ब्लॉग पोस्ट में Noindex tag का यूज़ करना और User-agent को Disallow करने से है. यदि आपने User-agent को Disallow किया है तो google आपके ब्लॉग और उसके post को index नहीं करेगा और search console के Coverage detail में block by robots.txt का मैसेज दिखाई देगा.
robots.txt file को बनाते समय यह ध्यान रखना जरुरी है कि User-agent को सदैव allow करना है. robots.txt file पर आप ऐसे कोड लिख सकते है जिससे googlebot आपके ब्लॉग और उसके पोस्ट को crawl और index करे.
Noindex tag एक meta tag है जो ब्लॉग post के head section में include रहता है. यदि आपने ब्लॉग post में Noindex tag का यूज़ किया है तो google आपके पोस्ट को index नहीं करेगा. Noindex tag चेक करने के लिए अपने blog के पेज पर जाकर माउस पर right क्लिक करे उसके बाद View Source Page पर क्लिक करके Robots Meta Tag को देख सकते है.
< meta name= " robots " content = " noindex " >
सही Robots Meta tag लिखने का तरीका यह है जिससे google आपके पोस्ट को crawl और index करे.
< meta name = "robots" content = "index , follow " >
5. Crawl Budget को Optimize करे
Crawl Budget वह Rate है जिसमे Search Engines के bots आपके ब्लॉग पर विजिट करते है. जब Google किसी site या blog के लिए Crawl Budget का निर्धारण करता है जैसे crawl time और Crawling के समय आपके site या ब्लॉग के आकार और खराब structure के कारण Google Crawl Budget समाप्त हो जाता है, जो नए ब्लॉग पोस्ट के Crawling को प्रभावित करता है.
Crawl Budget को Optimize करने के लिए -
- robots.txt file को important pages और blog post को crawling करने के लिए allow करे.
- HTTP पेज errors जैसे 404 और 410 pages error को remove करे क्योकि ये pages आपके site या ब्लॉग का crawl budget को समाप्त कर देते है.
- अपने पोस्टो को बार बार update न करे जिससे valuable crawl budget नष्ट न हो.
- site या ब्लॉग का structure को simple बनाये और javascript का प्रयोग कम करे.
6. Related Post को Interlinking करे
यदि आपकी नयी post कही से भी लिंक नहीं है, तो google के bots आपके post तक नही पहुच पाते है जिसके कारण post crawl नहीं हो पाते है. google के bots को आपके post तक पहुचने का कोई तरीका नहीं है. आप अपने index हुए post और related post को आपस में interlinking करे ताकि google के bots आपके post तक पहुच सके.
यदि आप अपने post में internal linking करते है, तो crawler आपके post को fast crawl करने में सक्षम होगा और fast index करने लगेगा. internal linking करने से आपका content readers के लिए useful हो जाता है और google आपके content को quality content समझता है जिसके कारण सर्च result में आपका post रैंक होने लगता है.
7. Blog Post के लिए Quality Backlink बनाए
अपने ब्लॉग post के लिए quality backlink बनाये जिससे google की नजरो में आपके post की value बढ़ जाएगी और दूसरे site के साथ रिलेशनशिप भी बन जाता है. backlink से traffic आने के साथ साथ आपके ब्लॉग या site की authority भी बनती है. backlink के कारण google आपके site या ब्लॉग का crawl budget भी बढ़ा देता है जिससे आपके post fast crawl और index होने लगते है. आप ब्लॉग post को google पर बिना backlink के भी रैंक करा सकते हो.
8. Blog Post को High Traffic Sites पर Share करे
अपने ब्लॉग पोस्ट को high traffic site पर जरुर शेयर करना चाहिए जैसे Social Media Sites. इन साइटो पर high ट्रैफिक रहता है. जितना ज्यादा हो सके इन site पर शेयर करे क्योकि इन sites पर google के bots बार बार विजिट करते रहते है जैसे ही crawler को इन sites पर लिंक मिलता है तो तुरंत crawl करते है. social media site पर अपनी प्रोफाइल बना के आप लिंक को शेयर कर सकते है. social media site जैसे facebook, telegram, twitter, pinterest, whatsapp और linkedin में अपने लिंक को जरुर शेयर करना है और यह तरीका आपके site को fast crawling और indexing के साथ साथ पावरफुल nofollow backlink भी प्राप्त होता है.
9. Blog Post को Quora पर Share करे
Quora एक Q & A site है जहा पर लोग सवाल जवाब करते है. आप quora पर अपने post से related सवालो के जवाब देकर उसमे अपने ब्लॉग के लिंक को भी शेयर कर सकते है जिससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा और आपका post तेजी से crawl और index भी हो जाएगा. traffic generate करने के लिए quora बहुत अच्छी site है. quora पर आप लोगो के जवाब देकर अपने post पर क्लिक करा सकते है जिससे सर्च इंजन में आपका post visible होने के योग्य हो सकता है और google को आपके content की value को समझने में मदद करता है.
10. Regular Time Period पर Post Publish करे
Google प्रत्येक site या blog के लिए Crawl Budget और Crawl Time का वितरण करता है. यदि आप लगातार (प्रत्येक दिन) Post Publish कर रहे है तो उस समय Google bot उसके अनुसार Crawl समय का निर्धारित करते है. लेकिन जब आप Post को कुछ दिनों या महीनो के बाद Publish करते है तो सर्च इंजन के Bots को आपके post को फिर से Crawl करना पड़ता है. जिसके कारण सर्च इंजन के bots को आपके ब्लॉग के लिए फिर से Crawl time का निर्धारण करते है जिसके कारण आपके post को index होने में कुछ समय लग जाता है क्योकि नया ब्लॉग post Crawling को प्रभावित कर देता है. एक यह भी कारण हो सकता है कि google आपकी post को Fast Index नहीं करता है.
यदि आप एक Regular Time Period पर post publish करेगे तो google के bots एक निश्चित अवधि के अन्तराल पर आपके post को Crawl करेगा और index भी करेगा क्योकि google के bot आपके post करने के आधार पर ही crawl time का निर्धारण करता है.
मुझे उम्मीद है की मेरा यह लेख Blog Post को Google में Fast Index कैसे करे आप लोगो को पसंद आया होगा अगर आपके मन में सवाल हो तो उसे comment करके पूछ सकते है और इस लेख को शेयर करना न भूले.
1 Comments
Thanks for sharing this indexing tips. SEO Company in Ghansoli is one of the best in the industry and they will take care of everything for you. I highly recommend this SEO Company in Ghansoli for anyone looking for quality online presence.
ReplyDelete