आज के लेख में बतायेगे की Meta Tag क्या है और SEO में Meta Tag का क्या उपयोग है। इस लेख में आप Meta title और meta description के बारे में विस्तार से जानेगे।
Meta Tag क्या है ?
Meta Tags में वह information होती है, जो किसी वेब पेज के content के बारे में वर्णन करते है. Meta Tag में निहित information को Meta Data कहा जाता है.
किसी वेबपेज को पढ़ते समय यह Readers को नहीं दिखाई देता है, पर Search Engine इन्हें आसानी से पढ़ सकते है.
Meta Tags HTML Codes होते है जो वेब पेज के Head <head> Section में डाली गयी जानकारी है. यह Meta Tags Search Engines को वेब पेज के Content के बारें में सारी जानकारी प्रदान करते है.
इस Meta Tags में रखे गए शब्द अथवा इनफार्मेशन, अक्सर सर्च इंजन रिजल्ट पेज ( SERP ) में उपयोग किये जाते है और इन्ही मेटा टैग के मदद से सर्प में हमारी वेबसाइट दिखाई देती है.
Meta Tags को इसलिए शामिल किया गया है ताकि सर्च इंजन आपकी वेबसाइट को उनकी Indexes में अधिक सटीक रूप से सूचीबद्ध कर सके.
उदाहरण के लिए, Google में Meta Tag search करने पर हमें यह रिजल्ट प्राप्त हुआ है.
जिसे आप चित्र में meta title और meta description को देख सकते है।
Meta Tag का Syntax क्या है ?
<meta name = "resource-type" content = "document">
यहाँ पर रिसोर्स टाइप जो वर्तमान में document उपयोग में है. रिसोर्स टाइप में हम सर्च इंजन को इंगित करते है की हमारा डॉक्यूमेंट किस प्रकार है.
Meta Tag का उपयोग क्यों किया जाता है ?
Meta Tag मुख्य रूप से Search Engines को हमारी वेबसाइट के बारे में जानने में मदद करती है और सर्च इंजन को यह तय करने में मदद मिलती है की वेबसाइट को उनके सर्च रिजल्ट में कैसे रैंक किया जाये. मेटा टैग यह भी सुनिश्चित करता है की किस वेब पेज को index किया जाए और किस वेब पेज को index नहीं किया जाना चाहिए। मेटा टैग का उपयोग करना इस बात की कोई गारंटी नहीं है की आपका वेब पेज को सर्च इंजन रैंकिंग में उच्च रैंक प्राप्त होगी।
Meta Tag SEO में कैसे Help करता है ?
Meta Tag SEO Ranking में मदद करता है और सर्च रिजल्ट में visitors के लिए जानकारी उपलब्ध करता है और Meta Tag के data के आधार पर ही visitors click करते है इसीलिए उच्च गुणवत्ता वाले मेटा टैग का उपयोग करना आवश्यक है। मेटा टैग के आधार पर ही सर्च इंजन क्रॉल करके index करता है। मेटा टैग ही सर्च इंजन बताता है की उसके वेबपेज में कौन सी जानकारी है।
मेटा टैग कितने प्रकार के होते है ?
मेटा टैग मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते है जिनका उपयोग आप कर सकते है -
- Meta Title Tag
- Meta Description Tag
- Robot Meta Tag
1. Meta Title Tag
Meta Title Tag का उपयोग वेब पेज का नाम रखने के लिए किया जाता है. यह SEO के लिए बहुत ही important tag है. यह tag सर्च इंजन को इंगित करता है की पोस्ट का नाम ( Title / Topic ) क्या है, मतलब पोस्ट किस बारे में है.
Meta title tag को कैसे लिखे
मेटा टाइटल टैग को HTML में लिखने के लिए head tag का उपयोग किया जाता है -
<head>
<title> यहाँ अपने वेब पेज का टाइटल लिखे </title>
</head>
Title को SEO के लिए कैसे optimize करे ?
- Title tag में आपके महत्वपूर्ण कीवर्ड के साथ 90 से कम शब्द होने चाहिए।
- Title attractive और sweet होना चाहिए जिससे लोग अधिक click करे।
- Title आपके content के लिए relevant होना चाहिए।
- Title सर्च इंजन रिजल्ट पेज ( SERP ) में visible होता है।
2. Meta Description Tag
Meta description tag एक HTML code है, जो आपको अपने वेब पेज के content के बारे में छोटा संक्षिप्त विवरण देने की अनुमति देता है. इस टैग की मदद से हम सर्च इंजन को अपने वेब पेज के content के बारे में बता सकते है.
इस मेटा टैग में रखे गए शब्द सर्च इंजन रिजल्ट पेज ( SERP ) में दिखाई देते है. title tag के ठीक नीचे आपके पेज का संक्षिप्त विवरण रहता है.
Meta description tag को कैसे लिखे ?
Meta description tag को head tag के अंदर लिखा जाता है।
<head>
<meta name ="description" content = "यहाँ पर अपने वेब पेज का विवरण लिखे"/>
</head>
Meta description को SEO के लिए कैसे optimize करे ?
- Meta description को 150 शब्दों तक लिखना चाहिए।
- Meta description में मुख्य कीवर्ड और वाक्यांश होने चाहिए।
- एक अच्छा meta description visitors को click करने के लिए आकर्षित करता है।
- meta description सदैव वेब पेज के content से मिलता जुलता होना चाहिए।
- यह visitors के लिए SERP में एक visible भाग है।
3. Robots Meta Tag
यह tag सर्च इंजन को यह बताता है कि सर्च रिजल्ट में हमारे वेब पेज को कैसे प्रस्तुत करना है अथवा treat करना है. यह tag हमारे पेज स्तरीय setting को समायोजित करने के लिए उपयोग किया जाता है और वह setting crawler को पेज access करने के लिए अनुमति प्रदान करती है।
<head>
<meta name="robots" content="index,follow">
</head>
उदाहरण में, robots meta tag सर्च इंजन को सर्च रिजल्ट में पेज को दिखाने को निर्देश देता है। name attribute का निर्देश सभी crawler पर लागू होता है।
X - Robots Tag Directives Attribute
- all : यह index और services के लिए कोई प्रतिबन्ध नहीं है। यह किसी वेब पेज की default value होती है. इसका वेब कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।
- Noindex : यह किसी वेबपेज को index ना करने का निर्देश देता है।
- Index : यह वेबपेज को index करने की अनुमति देता है जिसे सर्च इंजन अपने सर्च रिजल्ट में शामिल करता है।
- nofollow : यह किसी वेबपेज पर लिंक को nofollow करने का निर्देश देता है।
- follow : यह वेबपेज के सभी लिंक को follow करने का निर्देश देता है।
- nospinnet : यह वेबपेज को लोकल रैंक ना करने का निर्देश देता है जिसे text spinnet कहा जाता है।
- noarchieve : यह सर्च रिजल्ट में cached लिंक को ना दिखाने का निर्देश देता है।
मेरी राय
मुझे उम्मीद है कि मेरा लेख Meta Tag क्या है और SEO में Meta Tag का उपयोग क्या है, अगर आपके मन में इस लेख से सम्बंधित कोई प्रश्न हो तो कमेंट करे और इस लेख को शेयर भी करे।
0 Comments