Google Adsense क्या है adsense से पैसे कैसे कमाए : हेलो दोस्तों, आज हम इस टॉपिक पर बात करने वाले है।
क्या आप एक ब्लॉगर हैं और google advertising से पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपको यह बात जरूर पता होना चाहिए कि आपके ब्लॉग के लिए कौन सा ads network सही है, जिससे आप ज्यादा पैसे कमा सके। आज के दौर में ब्लॉगिंग कैरियर में बहुत सारे Ads networks मौजूद हैं। जिसमे google adsense का नाम सबसे पहले आता है।
google दुनिया का सबसे अच्छा और सबसे बढ़ा Ads Netword है। google आपके audience के लिए high quailty में सही ads पेश करता है.
अगर आप इंटरनेट से ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है, तो आपको google Adsense के बारे में जानकारी होना बहुत आवश्यक है. क्योकि ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए google Adsense का इस्तेमाल किया जाता है।
अगर आप एक नए youtuber और blogger है और internet के माध्यम से पैसा कमाने की इच्छा रखते है, तो आपको google Ads Network के बारे में जानकारी होना चाहिए। क्योकि यही एक internet से ऑनलाइन पैसा कमाने का रास्ता है।
Google AdSense क्या और AdSense से पैसे कैसे कमाए |
google Adsense सबसे अच्छा और trustable Ads network है। और पैसा कमाने का सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म है, जहा पर किसी प्रकार का कोई risk नहीं है। google ने Adsense से पैसा कमाने के लिए कई प्रकार प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराये है जैसे youtube , blogger आदि है। बस आपको थोड़ी मेहनत करने की जरुरत है। यह पर आपको स्मार्ट वर्क करना पड़ता है।
Google Adsense क्या है ?
Google Adsense , google का ही एक Ad Network सर्विस है जो blogger और youtuber को अपनी वेबसाइट और यूट्यूब पर अपलोड किये किये कंटेंट पर अपने Ads ( विज्ञापन ) लगाने की अनुमति देता है। google adsense अपने publisher को कई प्रकार के Ads जैसे Text Ads , image Ads और Video Ads प्रदान करता है।
जब कोई कंपनी या व्यक्ति अपना प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करना चाहता है तो वह google Adsense के जरिये आपकी वेबसाइट पर विज्ञापन करवाता है। जिसके लिए वह google Adsense को पैसे देता है। और google Adsense अधिक ट्रैफिक वाले वेबसाइटो या ब्लॉगो, यूट्यूब पर Ads को दिखाना होता है। google Adsense अपने publisher को CPC ( Cost Per Click ) के हिसाब से पैसो का भुगतान करता है। google Adsense कुल Ad Revenue में से 68 % अपने publisher को देता है और बाकि 32 % अपने पास रख लेता है.
मान लो कोई Advertiser google Adsense को 100 रुपए अपने Ads दिखाने के लिए दिए है तो कोई विजिटर आपके वेबसाइट या ब्लॉग पर आकर उस Ads पर क्लिक करता है तो गूगल आपको 100 रुपये में से केवल 68 % देगा और बाकि 32 % गूगल अपने पास रख लेता है क्योकि उसे सब कुछ मैनेज करना पड़ता है।
Google Adsense कैसे कार्य करता है ?
Google Adsense अपने Publishers (Blogger) को ऑनलाइन अपने Content से पैसा कमाने का एक फ्री तरीका प्रदान करता है। AdSense अपने Publisher के Content और visitors के आधार पर ही आपके वेबसाइट पर विज्ञापनो के मिलान पर काम करता है। Advertiser (विज्ञापन देने वाला) अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेज प्रमोट कराने के लिए ही विज्ञापन बनाता है और पैसो का भुगतान भी करता है। सभी विज्ञापनों की दरे (Rate) अलग अलग होती है। Google AdSense निम्न कार्य करता है -
- AdSense आपके के लिए Ads (विज्ञापन) उपलब्ध कराता है।
- आपके वेबसाइट के लिए High Quaility और Right Ads पेश करता है।
- आपके वेबसाइट पर अधिक भुगतान वाले Ads दिखाता है।
- सरल तरीके से पैसो को आप तक पहुंचता है।
- AdSense अपने पब्लिशर को CPC (Cost Per Click) के हिसाब से पैसो का भुगतान करता है।
Google Adsense से कौन पैसा कमा सकता है ?
- हाई स्कूल , इण्टरमीडिएट, बी ए में पढ़ने वाले बच्चे youtube और blogging के जरिये हर महीने हजारो डॉलर Adsense से कमा सकते है। google Adsense से पैसे कमाने के लिए किसी प्रकार की एजुकेशन की जरुरत नहीं पड़ती है, बस केवल आपके पास क्रिएटिव स्किल होना चाहिए।
- गृहिणी ( Housewife ), सेवानिवृत्त ( Retire Person ), बेरोजगार व्यक्ति, मम्मी पापा और जो लोग घर पर रहते है वो इंटरनेट के माध्यम से google Adsense से पैसा कमा सकते है
- पढ़े लिखे लोग और अनपढ़ लोग भी google Adsense से पैसा कमा सकते है।
Google Adsense से पैसा कमाने के लिए आपके पास ब्लॉग्स वेबसाइट या फिर यूट्यूब चैनल होना चाहिए। कुछ लोग Adsense से उनके Ads को प्रमोट करके Super Adsense कमाई कर रहे है। google Adsense से पैसा कमाने के लिए अनुभव या शिक्षा का स्तर की जरुरत नहीं है। यदि आप blogging के जरिये Adsense से पैसा कमाना चाहते है तो आपको केवल Adsense के लिए कंटेंट लिखना है और उसमे सही तरीके से कीवर्ड का उपयोग करना है। यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए आपको वीडियो कंटेंट बनाने की जरुरत होगी।
Adsense से पैसे कैसे कमाए ?
1. Blogging Se Paise kaise kamaye
Blogger गूगल का एक फ्री सर्विस है जिसकी सहायता से आप अपना खुद का ब्लॉग बना सकते और पैसे भी कमा सकते है। Blogger में आपको domain और hosting के लिए पैसे खर्च नहीं करने पड़ेगे। आप अपना ब्लॉग मात्र 10 मिनट में बना सकते है। ब्लॉग से पैसा कमाने वालो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है क्योकि यह एक ऐसा तरीका है जहा पर आप रोज 30 से 50 डॉलर कमा सकते है। ब्लॉगर से पैसे कमाने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे -
- blogger.com पर अपना एक ब्लॉग बनाये।
- अपने ब्लॉग में एक अच्छी Responsive Template का इस्तेमाल करे।
- अपने ब्लॉग की setting अच्छी तरह से करे।
- अपने ब्लॉग के लिए post लिखे और उसे publish करे।
- अब ब्लॉग को Rank कराने के लिए सही तरीके से SEO करे।
- post को social media पर शेयर करे।
- अब अपने ब्लॉग को google adsense से approval कराये।
- Adsense के Ads को अब अपने ब्लॉग पर लगाये।
- अब आप google adsense से पैसा कमाना शुरू कर सकते है।
2. Youtube Se Paise Kaise Kamaye
Youtube भी पैसा कमाने का एक जरिया है जहा पर लोग वीडियो के द्वारा पैसा कमाते है। आजकल लोग इंटरनेट पर वीडियो देखना ज्यादा पसंद करते है और Blogging की तुलना में इसमें कम मेहनत करना पड़ता है। youtube में सिर्फ आपको वीडियो बना के डालना होता है जैसे जैसे आपके subcriber और views बढ़ेंगे आपकी income भी बढ़ने लगेगी। youtube भी google का एक फ्री सर्विस है जहा पर आप हजारो रुपये कमाने के साथ साथ आप फेमस भी हो सकते है। youtube से पैसे कमाने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे -
- सबसे पहले youtube.com पर जाकर अपना एक youtube channel बनाये।
- अपने youtube चैनल का नाम छोटा और यूनिक रखे।
- अपने youtube चैनल में logo और art लगाये।
- अपने youtube के लिए वीडियो बनाये और उसे upload करे।
- अपने वीडियो में custom thumbnail लगाये।
- अपने वीडियो के title , description में कीवर्ड को रखे।
- वीडियो को social media पर शेयर करे।
- 1000 subcriber और 4000 घण्टे का वॉच टाइम complete करे।
- अब अपने चैनल को google Adsense से approval कराये।
- अब वीडियो को मोनेटाइज करे।
- अब आपके वीडियो में Ads दिखने शुरू हो जायेगा।
- अब आप google Adsense की मदद से पैसा कमाना शुरू हो जायेगा।
google Adsense से अपनी Earning को कैसे बढ़ाये ?
अपनी website से Adsense Earning बढ़ाने के लिए आपको कुछ Step फॉलो करने है जिससे आप अपनी Adsense की कमाई में सुधार कर सकते है-
- Adsense के Ad format पर concentrate करे और अधिक क्लिक होने वाले फॉर्मेट 336 X 280 का चुनाव करे। इसी प्रारूप में उच्च CTR , या फिर क्लिक थ्रो दरों का ही परिणाम होता है। यदि आपका Ad Link सामान्य वेब लिंक की तरह दिखता है तो Ads पर अधिक क्लिक होने के चांस बढ़ जाते है।
- अपने विज्ञापनो ( Ads ) के लिए एक Costom pallete बनाये और एक ही रंग चुने जो आपकी वेबसाइट के backgound से match करता हो। यदि आपके वेबसाइट का backgound सफेद रंग का है तो अपने विज्ञापन के background में सफेद रंग का उपयोग करे। रंगो के match करने से ऐसा लगेगा की वह विज्ञापन आपके वेबसाइट के वेबपेज का एक हिस्सा है।
- अपनी वेबसाइट के निचले पृष्ठो से Adsense निकाले और उन्हें top पर रखे। अपने Adsense को छिपाने की कोशिश न करे। उन्हें उस स्थान पर रखे जहा पर लोग जल्दी से देख सके।
- SSI ( server site शामिल ) का उपयोग करके अपने Ads Code को वेबपेजों में डालने का प्रयास करे। अपने वेब व्यवस्थापक से पूछें कि क्या आपका सर्वर एसएसआई का समर्थन करता है या नहीं। बस अपने Adsense कोड को notpad में सेव करें, और इसे वेब सर्वर के रूट डायरेक्टरी में अपलोड करें। फिर एसएसआई का उपयोग करके, अन्य पृष्ठों पर कोड को कॉल करें। यह टिप विशेष रूप से उन लोगों के लिए एक समय बचाने वाला है जो अपनी वेबसाइट पर पेज बनाने के लिए स्वचालित पेज जनरेटर का उपयोग करते हैं।
- आप अच्छी और गुणवत्ता वाली कंटेंट लिखने पर ध्यान केंद्रित करने में सक्षम होते है और ऐसे कंटेंट पर आपको ज्यादा cpc मिलेगा। आप उन कीवर्ड को टारगेट कर सकते है जिनका cpc high हो।
Conclusion
मुझे उम्मीद है कि मेरा यह लेख Google Adsense क्या है adsense से पैसे कैसे कमाए आप लोगो को पसंद आया होगा और AdSense के बारे में सभी जरुरी जानकारी मिल गयी होगी। अगर आपके मन में इस लेख से सम्बंधित कोई प्रश्न हो तो कमेंट करके पूछ सकते है और इस लेख को शेयर करना न भूले।
0 Comments