आज आप लोग ब्लॉग क्या है और ब्लॉग लेखन कैसे करे के बारे में जानेगे. लेकिन उससे पहले आपको ये जानने की आवश्कता है कि ब्लॉग लेखन क्या है और ब्लॉग लेखन क्यू किया जाता है.
एक बात मैं आपको और बता दू कि ब्लॉग लेखन करना अत्यन्त सरल है लेकिन ब्लॉग लेखन करने से पूर्व ब्लॉग लेखन से समबन्धित सभी जानकारी को जान लेने के बाद ही ब्लॉग लिखना प्रारम्भ करेगे तो अच्छा होगा. ब्लॉग लेखन से related मैं आपको सभी प्रकार की जानकारी दूगा. आप पूरा लेख पढ़े तभी आप जान पायेगे कि ब्लॉग क्या है और ब्लॉग लेखन कैसे करे. तो चलिए आज का लेख शुरू करते है.
ब्लॉग लेखन क्या है?
ब्लॉग लेखन का मतलब “ब्लॉग में किसी विषय पर लेख लिखने को ब्लॉग लेखन कहा जाता है.”
जब आप किसी विषय पर जैसे “blogging” पर लेख लिखते है तो उसे ब्लॉग लेखन कहते है. उदाहरण के लिए जैसे आप किसी विषय पर लेख लिखते है तो उसे निबंध लेखन कहा जाता है अर्थात जैसे आप किसी विषय पर निबंध लिखते है. ठीक उसी प्रकार ब्लॉग में किसी विषय पर लेख लिखने को ब्लॉग लेखन कहा जाता है.
ब्लॉग लेखन क्यू किया जाता है
ब्लॉग लेखन के द्वारा हम अपने नॉलेज, experiance को लोगो के साथ शेयर करते है अर्थात लोगो की help करते है और उससे पैसे कमाते है इसीलिए ब्लॉग लेखन किया जाता है. ब्लॉग लेखन करने के कई उद्देश्य होते है जैसे
- लोगो की help करना
- अपना नॉलेज और experiance को लोगो के साथ शेयर करना
- internet पर online आने के लिए
- online फेमस होने के लिए
- online पैसा कमाने के लिए
इन उद्देश्यों की पूर्ति करने के लिए ब्लॉग लेखन किया जाता है. आप ब्लॉग लेखन करके online full time या part time पैसा कमा सकते है. ब्लॉग लेखन करने के लिए किसी डिग्री या certificate होने की कोई आवश्कता नही है बस आप अपने interest के आधार पर ब्लॉग लेखन कर सकते है.
ब्लॉग लेखन कहा पर करे
ब्लॉग लेखन करने के लिए आपको सबसे पहले एक ब्लॉग बनाना पड़ेगा तभी आप ब्लॉग लेखन कर सकते है. ब्लॉग बनाना के लिए ज्यादा नॉलेज होने की जरुरत नहीं है बस आपको हिन्दी या इंग्लिश में लिखना आना चाहिए तभी आप ब्लॉग लेखन कर सकते है. वैसे तो ब्लॉग लेखन एक कला है जहा पर आपको किसी विषय में जानकारी होना आवश्यक है.
आप ब्लॉग लेखन करने के लिए google के plateform blogger पर ब्लॉग लेखन कर सकते है. blogger एक free ब्लॉग लेखन plateform है. जहा पर आप ब्लॉग लेखन करके पैसा भी कमा सकते है और internet पर online होकर फेमस भी हो सकते है.
ब्लॉग लेखन करने के लिए किन चीजो की जरुरत होगी
ब्लॉग लेखन करने के लिए आपके पास ये चीजो का होना जरुरी है जिससे आप ब्लॉग लेखन कर सकते है.
- लैपटॉप या कंप्यूटर या फिर एंड्राइड फ़ोन
- इन्टरनेट कनेक्शन
- जीमेल अकाउंट जिससे आप साइनअप करेगे
ब्लॉग लेखन करने से पहले आपको ये जानना जरुरी है कि ब्लॉग क्या होता है? तभी आप उसमे सही तरीके ब्लॉग लेखन कर सकते है.
ब्लॉग क्या है ?
ब्लॉग एक ऐसी website है जहा पर लोग अपनी रूचि (interest) के विषय पर नियमित रूप से लेख लिखते है, यहाँ उसके फोटो और अन्य website के लिंक भी होते है.
ब्लॉग एक मुफ्त सेवा है जो किसी व्यक्ति के अपने विचार को लोगो के साझा करने की सुविधा देती है और साथ ही अन्य लोगो को के साथ जुड़ने का मौका भी देता है.
Blog एक ऐसा मंच है, जहा पर लेखक या लेखको का समूह एक विषय पर अपने विचारो को व्यक्त करते है या साझा करते है और उससे पैसा कमाते है. online इनकम करने का यह बेहतरीन तरीका है.
लोग blogging के जरिये ही अपने विचार और सुझावों से ही दूसरे लोगो की help करते है. ब्लॉग में लिखे गए जानकारी को कही भी पढ़ा जा सकता है. इसे informatinal website भी कहा जाता है क्योकि इसमे जानकारी प्रदर्शित किया जाता है. ब्लॉग में सबसे ऊपर दिखने वाला post नया होता है.
ब्लॉग कैसे बनाये ?
ब्लॉग बनाने के लिए आपको कुछ स्टेप follow करने होने जिससे आप आसानी से ब्लॉग बना सकते है. आप केवल 20 मिनट में अपना खुद का ब्लॉग बना सकते है. इन स्टेप को फॉलो करे.
- सबसे पहले आप www.blogger.com को open करे.
- अपने जीमेल अकाउंट से साइनअप करे.
- फिर अपने ब्लॉग का title लिखे. ब्लॉग का title ही ब्लॉग का नाम होता है जैसे “hindi blogging tips” कुछ इस प्रकार आप अपने ब्लॉग का नाम रख सकते है.
- next बटन पर क्लिक करे.
- अब आपको अपने ब्लॉग का address लिखना है जैसे hindibloggingtips.blogspot.com इसमे आपको केवल hindibloggingtips ही लिखना है. यदि यह address available होगा तो niche इसका मैसेज show करेगा अन्यथा आपको कोई दूसरा या फिर इसमे modify करके एक अन्य address बनाना होगा.
- अब सबमिट बटन पर क्लिक करे.
- अब आपको अपने ब्लॉग के लिए एक थीम का चयन करना है. यदि थीम आपको अच्छी न लगे तो आप internet से free xml blogger theme डाउनलोड करके उसे अपलोड कर सकते है.
- अब आपका ब्लॉग बनकर तैयार हो गया है जहा पर आप ब्लॉग कर सकते है.
ब्लॉग लेखन कैसे करे – ब्लॉग लिखने का तरीका
ब्लॉग लेखन करने के लिए आपको blogger की डैशबोर्ड पर +NEWPOST पर क्लिक करके ब्लॉग लेखन कर सकते है. ब्लॉग लिखने का तरीका होता है जिससे आप एक अच्छा ब्लॉग लेखन कर सकते है.
एक अच्छा ब्लॉग लेखन करने के लिए ये स्टेप को follow करे.
- आप जिस विषय पर ब्लॉग लेखन करना चाहते है उसे google कीवर्ड planner tool या फिर ubersuggest कीवर्ड tool पर खोज करे और देखे की उस विषय पर कितना competition और सर्च volume (कितने लोग सर्च कर रहे है) है. यदि कम्पटीशन कम है और सर्च volume 1000 है तो आप उस विषय का चयन करे.
- अब google सर्च बार में उस विषय को सर्च करे और सर्च result पेज पर सबसे नीचे देखे कि उस विषय पर सम्बंधित खोज के कीवर्ड को नोट करे जिसे ब्लॉग लेखन करते समय use करना है.
- इन कीवर्ड का उपयोग करके आपको लेख लिखना है ताकि आपका लेख SEO के अनुकूलित हो सके. यह करना आवश्यक है.
- आप जिस विषय पर ब्लॉग लेखन करना चाहते है उसका एक अच्छा Title बनाये जैसे मान लो आप कि ब्लॉग विषय पर लिखना चाहते है तो title “ ब्लॉग क्या है और ब्लॉग लेखन कैसे करे “ आप ऐसे लिख सकते है “. आपको इस प्रकार से एक अच्छा title बनाना है.
- आपको ब्लॉग लेखन करते समय उस विषय से related कीवर्ड और वाक्यांशों को शामिल करते हुए लेख लिखना है. जिसे आपने स्टेप 2 में नोट किये थे.
- आपको ब्लॉग लेखन में हैडिंग और सबहैडिंग का उपयोग करके छोटे छोटे पैराग्राफ के रूप में लिखना है ताकि लोगो उसे आसानी से पढ़ सके. अक्सर यूजर बड़े पैराग्राफ को नहीं पढ़ते है.
- जहा पर आपको आवश्यक लगे वहा पर शब्दों को बोल्ड, अंडरलाइन और इटैलिक जरुर करे.
- जब आप ब्लॉग लेख लिख रहे हो तो अपने विषय के title को पांच से सात बार बीच बीच में उपयोग करके लिखना है.
- अपने लेख के शुरुवात में 50 शब्दों के भीतर title या कीवर्ड को जरुर लिखे. और ठीक उसी प्रकार लेख के अन्त में भी title या कीवर्ड को add करना है.
- जब आप पूरा लेख लिख हो तो राइट साइड पर Labels पर अपने विषय से related लेबल देना चाहिए. labels के लिए आप कीवर्ड का उपयोग कर सकते है.
- अब अपने लेख का पर्मालिंक (URL) बनाना है. पर्मालिंक को आप अपने लेख के title के आधार पर ही बनाये जिससे सर्च इंजन को आपके लेख को समझने में आसानी हो.
- अब अपने लेख के लिए search description लिखना है. सर्च डिस्क्रिप्शन में आप अपने लेख के शुरुवात की कुछ लाइन को लिख देना है. जिसमे आपको अपने लेख के title को भी शामिल करना है.
- अब आप अपने लेख को एक बार पूरा रीड करे और देखे की कही कोई गलती तो नही है.
- अब आप अपने लेख को publish कर दे.
Help tips : google search bar में जो भी सर्च किया जाता है उसे कीवर्ड या वाक्यांश कहा जाता है. कीवर्ड या वाक्यांश छोटे sentence होते है. जैसे “ सर्च इंजन कैसे काम करता है ” . कीवर्ड वो विषय होते है जिन पर लेख लिखा जाता है.
ब्लॉग लेखन को SEO के अनुकूलित कैसे करे
SEO अनुकूलित ब्लॉग लेखन करने के लिए आपको इन स्टेप को follow करना है.
- लेख लिखने से पहले कीवर्ड research करे.
- अपने लेख के लिए संरचना तैयार करे.
- अपने title में कीवर्ड को रखे.
- पहले और अन्तिम पैराग्राफ में कीवर्ड को रखे.
- image Alt Text में कीवर्ड का प्रयोग करे.
- heading और subheading (h2, h3, h4) का प्रयोग करे और अपने target कीवर्ड को जरुर रखे.
- important और related कीवर्ड और वाक्यांशों को bold, italic और अंडरलाइन करे.
- high quality sites से outbound link प्राप्त करे.
- related post को interlinking करे.
- social media sites पर लेख को शेयर करे.
- ब्लॉग post का SEO कैसे करे
मेरा यह लेख ब्लॉग क्या है और ब्लॉग लेखन कैसे करे की पूरी जानकारी दी है. और आशा करता हू कि इस लेख से आपको बहुत मदद मिली होगी. अगर आपके पास कोई सवाल हो तो comment करे और अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.
0 Comments