आज का लेख ब्लॉगस्पॉट या ब्लॉगर क्या है और इसमे फ्री ब्लॉग कैसे बनाये ? के बारे में जानेगे.
ब्लॉग बनाने से पहले ये जानना जरुरी है कि ब्लॉग स्पॉट या ब्लॉगर क्या होता है और इसकी सीमाएं क्या है ? ताकि आप ब्लॉगर को सही तरीके से उपयोग और व्यवस्थित कर सके. एक सफल ब्लॉगर बनने के लिए ब्लॉगर के वातावरण और ब्लॉग सामग्री को सर्च इंजन के अनुकूलित करने का ज्ञान होना जरूरी है.
बड़े बड़े ब्लाॅगर भी अपनी ब्लॉगिंग यात्रा इसी प्लेटफाॅर्म से शुरू की थी. उन्होंने ब्लॉगिंग की बेसिक जानकारी को हासिल करके आगे बढ़े हैं. जो आज के समय में एक प्रसिद्ध ब्लाॅगर है. और वो ब्लॉगिंग में पॉपुलर होने के साथ-साथ पैसा भी कमा रहे हैं.
Blogger क्या है ?
ब्लॉगर का पूर्व नाम blogspot है जो एक ब्लॉग होस्टिंग सेवा है. गूगल के ब्लॉगर प्रोग्राम के द्वारा यह सुविधा उपलब्ध कराई जाती है. blogspot की शुरुवात पायरा लैब्स ने सन 1999 में एक होस्टिंग टूल के रूप में की थी. जिसे गूगल ने सन 2003 में खरीद लिया था. यह इन्टरनेट पर सबसे प्रसिद्ध शुल्करहित होस्टिंग सेवा वेबसाइट बनी हुई है.
- ब्लॉगर (सेवा) : शुल्करहित होस्टिंग सेवा वेबसाइट है.
- ब्लॉगर (उपयोगकर्ता) : ब्लॉग उपयोग करने वाला व्यक्ति है.
ब्लॉगर पर डोमेन नेम और होस्टिंग निशुल्क उपलब्ध रहती है जिसके द्वारा ब्लॉगर्स नए ब्लॉग बना सकते है. और अपने ब्लॉग को किसी भी कार्य के लिए प्रयोग कर सकते है. उदाहरण के लिए
- निजी एवं दैनिक के रूप में
- व्यावसायिक कार्य के लिए
- अपने विचार, भावनाएं और ज्ञान को डिजिटल के माध्यम से दूसरे लोगों तक पहुचाने के लिए
ब्लॉगर कई भाषाओ में उपलब्ध है जिसमे आप ब्लॉग लिख सकते हो. ब्लॉगर एक सोशल नेटवर्क की तरह है जहाँ पर सभी लेखक (ब्लॉगर) अपनी राय प्रकाशित करते है. और गूगल के एडसेंस कार्यक्रम के द्वारा ब्लॉग से आय भी किया जा सकता है. गूगल एडसेन्स से पैसा कमाने का यह एक जरिया है.
ब्लॉगर का सब-डोमेन blogspot.com है. जो गूगल के सर्वर पर होस्ट रहता है. ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग अकाउंट बनाने के लिए जीमेल अकाउंट की आवश्यकता होती है. ब्लॉगर होस्टिंग सेवा वेबसाइट यानी blogger.com द्वारा फ्री में ब्लॉग पब्लिश कर सकते है. और इसकी सहायता से फ्री में ब्लॉग बनाकर उसमे टेक्स्ट, इमेज, विडियो और अपने विचारों को आसानी से साझा कर सकते है.
ब्लॉगर सामग्री को सालाना, महीने के, साप्ताहिक, रोजाना, वर्ग और नामपत्र (लेबल) के आधार पर व्यवस्थित करता है. इसीलिए ब्लॉगर को कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम भी कहा जाता है.
ब्लॉगर की सीमाएं
ब्लॉगर ने सामग्री भण्डारण और उपयोगकर्ता के आधार पर इसकी सीमाएं नियत की है.
- ब्लॉगर की संख्या असीमित है.
- ब्लॉग के मुखपृष्ठ या लेखपृष्ठ का आकार 1 MB पर सीमित है.
- ब्लॉग के लेखपृष्ठ पर 20 लेबल्स की संख्या पर सीमित है.
- ब्लॉगर पर चित्र की संख्या 1 GB तक भंडार करने तक सीमित है.
- एक ब्लॉग में टीम सदस्यों की संख्या 100 पर सीमित है.
- ब्लॉग पर चित्र का नाप एवं आकार 240 KB प्रति चित्र तथा 800 PX पर सीमित है.
- ब्लॉगर में किसी भी प्रकार का टूल्स को नहीं जोड़ सकते है.
- ब्लॉगर में पीडीएफ, जिप और वर्ड फाइल को अपलोड नहीं किया जा सकता है.
ब्लॉगर का उपयोग कैसे करे
ब्लॉगर का उपयोग करने के लिए उपयोगकर्ता को केवल गूगल पर अपना जीमेल खाता बनाना पड़ता है. इस पर साइनअप के लिए उपयोगकर्ता को एक नाम रखना होता है जो उसके ब्लॉग का नाम होगा. और इस नाम को डोमेन नेम भी बनाया जा सकता है. उपयोगकर्ता अपने सुविधानुसार अपने ब्लॉग में परिवर्तन कर सकते है. जिसमे ब्लॉग थीम का डिज़ाइन करना पड़ता है.
ब्लॉगर पर ब्लॉग शुरू करने के फायदे
ब्लॉगर पर ब्लॉग शुरू करने के कई फायदे होते हैं. आप ब्लॉगर पर बिना पैसे खर्च किए भी ब्लॉग बना सकते हैं
- ब्लॉगस्पॉट के साथ ब्लॉग शुरू करना अत्यंत सरल है. और ब्लॉग बनाने के लिए किसी प्रकार की प्रोफेशनल स्किल की जरूरत नहीं पड़ती हैं.
- ब्लॉगर फ्री होस्टिंग सेवा के साथ-साथ . Blogspot.com फ्री सब डोमेन प्रदान करता है
- ब्लॉगर गूगल का प्रोडक्ट है इसीलिए यह विश्वास और सुरक्षित रखने में सहायक है.
- ब्लाॅगर आपके ब्लॉग के लिए निशुल्क SSL प्रमाणपत्र प्रदान करता है.
- ब्लॉगर पोस्ट एडिटर पर पोस्ट लिखने के लिए आवश्यक उपकरण प्रदान करता है जिसमें खोज विवरण, लेबल्स, कस्टम फर्मालिंक, इमेज आल्ट टैग और सामग्री को सुंदर बनाने के लिए बोल्ड, इटैलिक और अंडर लाइन करने की अनुमति देता है.
- ब्लॉगर टेंप्लेट एडिटर और टेंप्लेट डिजाइनर जैसे उपकरण के द्वारा थीम के कोड को एडिट और कस्टमाइज किया जा सकता है. और लेआउट एडिटर के द्वारा विभिन्न प्रकार के विजेट को ब्लॉग में जोड़ा जा सकता है.
- यह अन्य ब्लॉगर जैसे Wordpress, Wix और Weebly की तुलना में बेहतर है. क्योंकि यह रीस्टोर और बैकअप जैसी सुविधाएं देता है.
मैं आशा करता हूं कि आप लोग ब्लॉगर पर फ्री ब्लाॅग शुरू करने के फायदे जान गए होंगे.
ब्लॉगर पर फ्री ब्लाॅग कैसे बनाये
1. Blogger.com को ओपन करें
सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या मोबाइल के ब्राउज़र पर www. Blogger.com को ओपन करना है. blogger.com का होम पेज ओपन होगा और यहां पर ब्लॉग बनाने की सारे प्रक्रिया प्रारंभ करना है.
2. ब्लॉगर अकाउंट पर साइन इन करें
blogger.com के होम पेज में साइनइन लिंक पर क्लिक करके अपनी जीमेल अकाउंट द्वारा लॉगइन करना है. और इसी जीमेल अकाउंट द्वारा सदैव blogger.com पर आपको साइन इन करना होगा.
3. अपने ब्लॉग को क्रिएट करें
नए ब्लाॅग को क्रिएट करने के लिए CREATE NEW BLOG पर क्लिक करें और इस तरह ब्लाॅग क्रिएट करने की प्रोसेस शुरू हो जाएगी.
4. ब्लॉग टाइटल, एड्रेस और ब्लॉग थीम का चुनाव करें
Create a new blog पर क्लिक करने के बाद एक विंडो ओपन हो जाएगी जिसमें आपको अपने ब्लॉग का नाम लिखना है. और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करके अपने ब्लॉग का एड्रेस अथवा यूआरएल देना है. यदि आपके द्वारा दिया गया ब्लॉक एड्रेस अथवा यूआरएल उपलब्ध है तो फिनिश बटन पर क्लिक करें. ब्लॉगर पर उपस्थित एक अच्छी टेंप्लेट थीम का चुनाव करें. जिसे आप बाद में चेंज या एडिट कर सकते हैं.
5. अपने ब्लॉग को लांच करें
ब्लॉग बनाने की प्रारंभिक प्रोसेस को पूरा करने के बाद ब्लॉगर का डैशबोर्ड खुल जायेगा. जहां पर आप ब्लॉगिंग करना शुरू कर सकते हैं. अपने ब्लॉग पर आप पोस्ट लिख सकते हैं, उसे पब्लिश कर सकते हैं और अपने ब्लॉग की सेटिंग को भी मैनेज कर सकते हैं. वेब ब्राउज़र पर अपने ब्लॉग का एड्रेस टाइप करके अपने ब्लॉग को देख सकते हैं.
6. अपने Blog को ऑप्टिमाइज करें
ब्लॉगर के डैशबोर्ड पर लेफ्ट साइड पैनल पर सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें. और ब्लॉग को ऑप्टिमाइज करने के लिए कुछ सेटिंग करना जरूरी है.
1. अपने ब्लॉग के लिए डिस्क्रिप्शन जोड़ें
अपने ब्लॉगर ब्लॉग के लिए डिस्क्रिप्शन जोड़ना अति आवश्यक है. यह रीडर्स और सर्च इंजन के लिए आपके ब्लॉग के बारे में वर्णन करता है. बेसिक सेटिंग के पैनल पर डिस्क्रिप्शन के सामने एडिट पर क्लिक करके अपने ब्लॉग के हिसाब से डिस्क्रिप्शन लिख सकते हैं.
2. ब्लॉगर पर अपने पोस्ट, कमेंट और शेयरिंग की सेटिंग करें
ब्लॉग के होम पेज ऑप्टिमाइज करने के लिए और अपने रीडर के लिए कमेंटिंग रोल्स रूल्स को सेट करें. और उसमें कुछ सुंदर स्वयं विवरण लिखें. आपके ब्लॉग पर कौन कमेंट कर सकता है आप यह भी निर्धारित कर सकते हैं जैसे यूजर विद गूगल अकाउंट, कोई भी आदि है. आपके ब्लॉग के होम पेज पर कितने पोस्ट दिखने चाहिए आप इसका भी निर्धारण कर सकते हैं.
3. अपने SEO Blog की Search Preference Setting को ऑप्टिमाइज करें
इस सेटिंग के द्वारा ब्लॉग को सर्च इंजन के लिए ऑप्टिमाइज किया जाता है. जिसके द्वारा सर्च इंजन में अच्छी रैंकिंग प्राप्त करने के योग्य होते हैं. Search Preference Setting में निम्न सेटिंग की जाती है.
मेटा टैग सेटिंग : मेटा टैग किसी ब्लॉग या वेबसाइट का संक्षिप्त विवरण या सारांश होता है. सर्च इंजन में विजिबिलिटी और रैंकिंग के लिए मेटा टैग को लिखते हैं. आपके ब्लॉग में होने वाले पोस्टों के आधार पर मेटा टैग लिखें. मेटा टैग विवरण 150 शब्दों से अधिक नहीं होना चाहिए.
कस्टम पेज नॉट फाउंड सेटिंग : जब कोई यूजर यूआरएल के द्वारा आपके ब्लॉग पेज पर आता है और वह पेज exists नहीं होता है तो आप उस पेज के लिए संदेश करें की पेज डज नॉट फाउंड है.
कस्टम रीडायरेक्ट सेटिंग : अपने ब्लॉक के ब्रोकेन लिंक को रीडायरेक्ट और पर्मालिंक को छोटा बनाने के लिए किया जाता है. ब्लॉगर में सेम ब्लॉग यूआरएल को रीडायरेक्ट करने के लिए किया जाता है.
क्राउलर्स और इंडेक्सिंग सेटिंग : यह चैटिंग करना बहुत जरूरी होता है जिसके कारण आपका ब्लॉग और वेब पेज को क्राउलर क्राउल और इंडेक्स करता है. सर्च इंजन रिजल्ट पेज पर अच्छी रैंकिंग और विजिबिलिटी पाने के लिए किया जाता है. इसमें कुछ फाइलों को भी ऐड करना आवश्यक होता है जैसे robots.txt फाइल है. और कस्टम रोबोट हीडर टैग की सेटिंग करें.
अपने ब्लॉग पोस्ट के SEO के लिए यह सेटिंग करना बहुत जरूरी होता है. अपने ब्लॉग पोस्ट का SEO करने के लिए आप यह लेख विस्तार से पढ़ सकते है.
7. अपने ब्लॉग को कस्टमाइज करे
ब्लॉगर के लेआउट और थीम section पर जाकर कस्टमाइज कर सकते हैं. लेआउट और थीम को कस्टमाइज करने की निम्न प्रकिया हैं.
- आप ब्लॉगर पर थीम को अपलोड कर सकते हैं.
- किसी भी समय ब्लॉग थीम का बैकअप और रिस्टोर कर सकते हैं.
- टेंप्लेट के HTML को edit कर सकते हैं.
- ब्लॉग लेआउट सेक्शन में, drag और drop की मदद से कई आइटम ब्लाॅग में जोड़े जा सकते हैं.और फेवीकाॅन इमेज, ब्लाॅग हीडर, फुटर और साइड बार में बदलाव किया जा सकता हैं.
अब समय है कि आप अपने ब्लॉग में पोस्ट लिखकर पब्लिश करें जिससे आपके ब्लॉग पर ट्राफिक आने लगे.
8. अपने ब्लॉग पर आर्टिकल पब्लिश करे
आप पहले आर्टिकल को पब्लिश करने के लिए तैयार हैं तो ब्लॉगर के डैशबोर्ड पर NEW POST पर क्लिक करें. क्लिक करते ही ब्लॉगर का टेक्स्ट एडिटर खुल जाएगा. जहां पर आप अपने ब्लॉग के लिए कंटेंट या आर्टिकल लिख सकते हैं.
टेक्स्ट एडिटर पर आर्टिकल लिखने के लिए तथा अपने आर्टिकल को अट्रैक्टिव बनाने के लिए उसमें हेडिंग्स, सब हेडिंग्स, इमेज और वीडियो को जोड़ सकते हैं.
एक बार कंप्लीट आर्टिकल लिखने के बाद उस आर्टिकल का रिटर्न टाइटल, डिस्क्रिप्शन, लेबल्स और यूआरएल को निर्धारित करें. जिससे आपके आर्टिकल पर ऑर्गेनिक ट्राफिक लाने के लिए सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करने की जरूरत होती है.
मेरी राय
आज के इस लेख में ब्लॉगस्पॉट या ब्लॉगर क्या है और उसमें ब्लॉग कैसे बनाएं के बारे में विस्तार पूर्वक सभी जानकारी प्रदान की गई है. मुझे उम्मीद है कि कि आप लोगों को ब्लॉग बनाने में यह लेख बहुत मदद करेगा. अगर आप लोगों को मेरा यह लेख पसंद आया हो तो इसे फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर शेयर करें तथा हमारी वेबसाइट को बुकमार्क अवश्य करें.
1 Comments
Very nice,
ReplyDeleteGreat, Awesome, Fantastic, Full forms, Ews, How to remove m=1, SEO Tools, Blog settings and many more,