Backlinking क्या है SEO के लिए Backlinking क्यों जरुरी है

क्या आप जानते है की Backlinking क्या है और SEO के लिए Backlinking करना क्यों जरुरी है ( Importance of Backlinking for the SEO ) ?. हमारे ब्लॉग या वेबसाइट के SEO के लिए Backlinking का महत्व और आपके ऑनलाइन Success होने के लिए बहुत आवश्यक है. backlinking के द्वारा आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर बहुत अधिक Traffic आता है जिससे आप भी एक सक्सेसफुल ब्लॉगर बन सकते है और ब्लॉग्गिंग से लाखो रुपये भी कमा सकते है.  

Backlinking क्या है ?

आजकल Search Engine Optimization ( SEO ) का क्षेत्र दिन प्रतिदिन लगातार प्रतिस्पर्धात्मक ( Competitive ) होता जा रहा है और Backlinking अथवा Linking एक महत्वपूर्ण SEO Tools के रूप में लोकप्रियता प्राप्त कर रहा है. Backlinking वेबसाइट पर स्थिति निर्धारित करने और आपकी साइट की ओर Traffic लाने के लिए मुख्य रूप से कारगर साबित होता है. Backlinking किसी वेबसाइट को उचाईयों पर ले जाने में मुख्य भूमिका के रूप में अपना रोल अदा करता है. आजकल Backlinking को लोग बहुत महत्व दे रहे है क्योकि यह SEO के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

backlinking kya hai aur SEO ke liye Backlinking ka mahatav
Backlinking क्या है और SEO के लिए Backlinking का महत्व

Backlinking किसी Website या Blog की स्थिति का निर्धारण करने और आपकी वेबसाइट या ब्लॉग की ओर Traffic चलाने के लिए मुख्य कारक के रूप में सार्थक होता है. Backlinking हमारे वेबसाइट या ब्लॉग के लिए आवश्यक और महत्वपूर्ण में से एक है.

Backlinks को अब एक प्रभावी SEO के Building Block के रूप में माना जाता है. Backlinks अन्य वेबपेज पर दिए गए Link है जो आपकी वेबसाइट या ब्लॉग की ओर निर्देशित करता है. Backlink वेबसाइट या ब्लॉग को आवश्यक समर्थन देने वाली वेबसाइट या ब्लॉग की रीड कहा जाता है. आज हम Backlinking के महत्व के बारे चर्चा करेंगे.

तकनीकी रूप से , Backlinking को किसी वेबसाइट पर Inbound Link है जो अन्य वेब पेज पर रखे गए Link होते है और आपकी वेबसाइट की ओर निर्देशित करते है इन्हे Incoming Link, inlink और inbound Link के रूप में भी जाना जाता है. Inbound Quality Links किसी वेबसाइट की लोकप्रियता और Search Engine Ranking को बढाते है. आजकल 95% SEO फोकस Quality Backlink के इर्द गिर्द घूमता है.

आपकी वेबसाइट के लिए Quality Backlink और प्रभावी Backlink बनाने के कई तरीके है -

  1. अपनी वेबसाइट को डायरेक्टरी में सबमिट करना.
  2. आर्टिकल साइट पर सबमिट करना.
  3. ऑनलाइन प्रेस रिलीज़ में सबमिट करना.
  4. फोरम में सबमिट करना.
  5. और ब्लॉग में कमेन्ट करना.

आदि inbound linking या फिर Backlinking करने के लिए सबसे आसान तरीके होते है. किसी वेबसाइट के साथ सम्बन्ध होने के लिए आप Quality वेबसाइट के साथ पारस्परिक लिंक के द्वारा सम्बन्ध स्थापित कर सकते है.

आपको अपनी वेबसाइट को सर्च इंजन रैंकिंग बढ़ाने के लिए Backlink प्राप्त करना महत्वपूर्ण है लेकिन किसी अन्य वेबसाइट से लिंक प्राप्त करना आपके लिए कठिन भी हो सकता है.

 SEO के लिए Backlinking क्यों जरुरी है - Importance of Backlinking for the SEO

SEO के लिए बैकलिंकिंग के महत्व पर निम्नलिखित बिन्दुओ पर चर्चा किया जा सकता है -

  1. Quality Backlinking आपकी वेबसाइट को सर्च करने के लिए Search Engine को आकर्षित करता है. यह लिंक की Quality पर आपकी वेबसाइट की ओर निर्देशित लिंक की संख्या पर निर्भर करता है. एक महत्वपूर्ण बात यह है की आपकी वेबसाइट से जुडी एक अन्य वेबसाइट के लिए Relevant है, वह उस वेबसाइट की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करेगी जो आपकी वेबसाइट से बिल्कुल सम्बंधित नहीं है.
  2. Backlinking सभी Search Engine के लिए पूरी Ranking algorithm प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. मान लो दो वेबसाइट Content और डिज़ाइन में सामान है तो Search Engine अधिक inbound link वाले वेबसाइट को प्राथमिकता देता है.
  3. एक ख़राब Quality वाली वेबसाइट के साथ लिंक करने से Search Engine पर आपकी वेबसाइट के लिए एक Negative प्रभाव पड़ेगा.
  4. Quality Backlink ना केवल Search Engine बल्कि आपकी वेबसाइट की ओर विजिटर को आकर्षित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कारक है क्योकि विजिटर को केवल Quality Content ही आकर्षित करता है.
  5. Backlinking आपकी वेबसाइट की ओर विजिटर को इंगित करने में मदद करता है और अन्य Forums , Blog और internet पर अन्य वेबसाइटस पर पाए जाने वाले Backlink आपकी वेबसाइट की लोकप्रियता को बढ़ाते है.
  6. आज के public relation ( PR ) में internet inbound link को बेहतर Google PR हासिल करने के लिए एक प्रभावी क्षेत्र है. Google हमेशा वेबसाइट को रैंक करते हुए उनके inbound link की संख्या पर विचार करता है.
  7. ना केवल Google, बल्कि Bing aur Yahoo जैसी सभी दिग्गज कंपनिया अब अपनी लोकप्रियता के लिए Anchor Text Link का उपयोग अपनी Ranking निर्धारित करने में महत्वपूर्ण कारको के रूप में रखते है.
  8. अच्छे और Relevant वेबसाइट के साथ जुड़कर World Wide Web ( WWW ) में आपकी विश्वासनीयता और popularity बढ़ती है.
  9. अधिक महत्वपूर्ण बात यह है की Backlinking के माध्यम से उन उच्च PR वाली वेबसाइट के साथ जोड़ा जा रहा है जो आपकी वेबसाइट की ओर इशारा करते हुए लिंक को Search Engine अधिक महत्व और Ranking प्रदान करता है.
  10. यदि आप अपनी वेबसाइट के सभी पेजेस को Search Engine में Ranking स्थिति की सुधार करना चाहते है तो आपको अपनी वेबसाइट के पेजेस के लिए Inbound Link की मात्रा और क्वालिटी बढ़ाना चाहिए. 
  11. Quality Backlink आपकी वेबसाइट की PR और DR दोनों को बढाती है.

अन्य वेबसाइटो से आपके वेबपेज की अच्छी संख्या में लिंक प्राप्त किये बिना प्रतिस्पर्धी क्षेणियो में वेबपेज की Ranking में सुधार करना मुश्किल है.

आप Backlinking के साथ Inbound Linking के माध्यम से अपनी वेबसाइट का PR और वेबसाइट Traffic बढ़ा सकते है. आप Backlink के द्वारा अपनी वेबसाइट की लोकप्रियता को देश विदेश तक पंहुचा सकते है. अपनी वेबसाइट के लिए कुछ Quality Link बनाये और अपने वेबसाइट या ब्लॉग को उचाईयो पर ले जाये या फिर आप अपने व्यवसाय को देखे

Conclusion

आज के लेख में Backlinking क्या है और SEO के लिए Backlinking क्यों जरुरी है (Importance of Backlinking for the SEO) के बारे में डिटेल से समझाया गया है. मुझे उम्मीद है की आप लोग बैकलिंक के महत्व को समझ गए होंगे की हमारे वेबसाइट या ब्लॉग के लिए, SEO के लिए Backlinking का महत्व क्या है. मैं आशा करता हु की आप लोगो को मेरा यह लेख पसंद आया होगा और आपके मन में कोई संदेह हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते है, और इसे शेयर करना ना भूले.

Post a Comment

0 Comments