दोस्तों आज के इस लेख के माध्यम से मैं आपको बताउगा की आप अपने Blog को बिना Backlink के Google पर रैंक कैसे करा सकते है क्योकि आज के समय में लगभग सभी के पास Website या Blog बनाये हुए है ऐसे में Google पर रैंक करना बहुत ही मुश्किल है.
लोगो द्वारा बनाये गए Blog या Website के कारन Google पर Competition बहुत अधिक हो गया है ऐसे में अपने नए Blog को रैंक कराना बहुत मुश्किल है लेकिन आज हम बतायेगे की आप कैसे अपने Blog को बिना Backlink के गूगल पर रैंक कैसे करा सकते है.
मैं आपको ये बता दू की गूगल पर अपने किसी भी Blog को रैंक कराने के लिए बहुत सरल और आसान तरीके है. कुछ लोग आपको Backlink बनाने की सलाह देंगे लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है आप बिना Backlink के भी गूगल के टॉप पोजीशन पर रैंक कर सकते है.
Blog को बिना Backlink के Google पर रैंक कैसे करे
ये कुछ Tips है जिससे आप अपने Blog को बिना बैकलिंक के भी गूगल में रैंक करा सकते हो. आप इन्हे स्टेप को ध्यान पूर्वक पढ़े जिससे आपको बहुत फायदा मिल सके और आशा करुगा की आपका Blog बहुत जल्द रैंक हो जायेगा. ये कुछ Tips है गूगल पर रैंक करने के लिए -
- यदि आपका लिखा हुआ आर्टिकल यूनिक और अच्छा है तो आपको बैकलिंक बनाने की जरुरत नहीं होगी और आपको बैकलिंक बनाने के लिए कुछ भी नहीं करना पड़ेगा. आपको स्वयं ही बैकलिंक मिलना प्रारम्भ हो जायेगा.
- यदि आपका Blog बिलकुल नया है तो आपको कम CPC वाले कीवर्ड पर काम करना चाहिए जो कम मात्रा में सर्च किये जाते हो. ऐसे कीवर्ड पर आर्टिकल लिखने से अधिक चान्सेस होते है की गूगल में आसानी से रैंक हो जाये.
- आपको अपने आर्टिकल को गूगल में रैंक करने के लिए कीवर्ड का बहुत अहम रोल होता है, इसीलिए आर्टिकल लिखने से पहले कीवर्ड रिसर्च जरूर करे जिस टॉपिक पर आपको आर्टिकल लिखना है.
- आपको अपने आर्टिकल में LSI कीवर्ड और LSI GRAPH का यूज़ करना चाहिए क्योकि ये आपके आर्टिकल से सम्बंधित टॉपिक से जुड़े सभी कीवर्ड के बारे में बता देता है, जिसे आप अपने आर्टिकल में लिख सकते है.
- आप अपने आर्टिकल का Title Unique , Short , Informative , पढ़ने योग्य और आकर्षित रखे की लोग ना चाहते हुए भी उस पर क्लिक करे.
- अपने आर्टिकल के Title और Description को लिमिट के अनुसार बनाये.
- Title को 70 Characters और Description को 120 Characters ही लिखे.
- Title और Description को Effective , Clear और Informative रखे.
- आर्टिकल के Title में Proven , Ways , Number और Trick जैसे शब्दों को इस्तेमाल जरूर करे ताकि लोग उससे प्रभावित होकर उस पर क्लिक करे.
- आपको अपने आर्टिकल के लिए इमेज को अच्छे से Edit करना है और उसे ऐसे बनाना है की लोगो को ज्यादा आकर्षित करे.
- आपको अपने आर्टिकल के इमेज का Title और उसका Alt Text जरूर लिखना है, जिससे इमेज सर्च में आपका ब्लॉग पोस्ट आ जाये.
- अपने आर्टिकल में Headings के ऊपर अधिक ध्यान देना है और आपके हर Headings में मेन कीवर्ड से जुड़े कुछ शब्दों का होना बहुत जरुरी है. आपको Headings के अंदर Subheadings का उपयोग करना चाहिए. आपके आर्टिकल में कम से कम 5 Headings जरूर होनी चाहिए.
- आपको अपने आर्टिकल को आकर्षित बनाना है मतलब पैराग्राफ में कोई आवश्यक शब्द या वाक्य को जो जरुरी है उसे हाईलाइट करना है मतलब उसे बोल्ड , अंडरलाइन और इटैलिक करना है.
- आप जब भी आर्टिकल लिखे तो H1 एवं H2 Headings , एक फोटो और छोटे छोटे पैराग्राफ के साथ कम से कम 700 शब्दों का आर्टिकल लिखकर पब्लिश करना है.
- अपने आर्टिकल के पहले और अंतिम पैराग्राफ में मेन कीवर्ड को जरूर लिखे, जिससे गूगल को समझने में आसान हो जाये की आपका आर्टिकल क्या है.
- अपने आर्टिकल को स्वीट और अच्छा बनाने के लिए बुलेट , नम्बर , बोल्ड और इटैलिक का उपयोग करना चाहिए.
- अपने आर्टिकल के पर्मालिंक यूआरएल में मेन कीवर्ड को जरूर लिखे.
- अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए हमेशा quality Content बनाये जो Valueable और Informative हो.
- अपने आर्टिकल में Internal Linking जरूर करे ताकि लोग आपके एक आर्टिकल पढ़ने के बाद दूसरे आर्टिकल को पढ़ने जा सके.
- आपको अपने आर्टिकल के अंदर मेन कीवर्ड को कम से कम 5 बार लिखना है. ये SEO के लिए बहुत जरुरी होता है और आपके आर्टिकल को गूगल सर्च में लाने के लिए.
- आपको अपने आर्टिकल का description अच्छा लिखना होगा, जिससे आपका आर्टिकल गूगल सर्च में आने लगे.
- अपने आर्टिकल के Description में मेन कीवर्ड को जरूर रखना चाहिए.
- अपने आर्टिकल का Description Unique , short , sweet , Effective और Informative होना चाहिए जिसे लोग पढ़कर उस पर क्लिक करे.
- आपको अपने आर्टिकल के मेन कीवर्ड से जुड़े कुछ और कीवर्ड को टैग में लगाना है या फिर आर्टिकल में यूज़ करते हुए लिखना है जिससे आपका आर्टिकल SEO Friendly बन जायेगा.
- अपने ब्लॉग का Robots.txt और Sitemap जरूर बनाये.
- अपने ब्लॉग का यूनिक logo तथा Favicon जरूर लगाए.
- अपने ब्लॉग के लिए मोबाइल Friendly Theme का इस्तेमाल करे.
- अपने ब्लॉग का Loading Speed Time को कम करे ताकि आपका ब्लॉग जल्दी से खुल सके.
- अपने ब्लॉग में Schema Markup का इस्तेमाल करे जो ब्लॉग के बारे में गूगल को इनफार्मेशन प्रदान करने में मदद करता है.
- आर्टिकल को रैंक कराने का काम कीवर्ड का होता है. आर्टिकल लिखने से पहले 4 या 5 कीवर्ड को रिसर्च कीजिये और उन्हें आर्टिकल में उपयोग करे.
- आपको अपने आर्टिकल को SEO Friendly बनाये उच्च रैंकिंग प्राप्त करने के लिए, जिससे आपके आर्टिकल को ज्यादा आर्गेनिक ट्रैफिक मिल सके.
- आपको आर्टिकल पब्लिश करने के बाद अपने आर्टिकल के लिंक को मैनुअल Google Search Console में सबमिट करना है ताकि आपका आर्टिकल गूगल में जल्दी से Index हो जाये.
- आपको अपने आर्टिकल को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना है जिससे आपके आर्टिकल पर शुरुवाती ट्रैफिक आने लगे. Facebook , WhatsApp और Twitter जैसे सोशल मीडिया पर कमेन्ट बॉक्स में अपने आर्टिकल के लिंक को जरूर शेयर करे.
दोस्तों मुझे उम्मीद है की आप इन Tips को इस्तेमाल करके अपने ब्लॉग को गूगल पर बिना बैकलिंक के रैंक करा सकते है. अपने ब्लॉग के लिए आर्टिकल अपने तरीके से लिखे और किसी का आर्टिकल कॉपी पेस्ट न करे तो अच्छा होगा क्योकि गूगल केवल यूनिक आर्टिकल और यूनिक Title वाले पोस्ट को जल्द से जल्द रैंक करता है.
- ब्लॉग पोस्ट के लिए SEO क्यों important और जरुरी है ?
- पर्सनल ब्लॉग कैसे बनाये ?
- ब्लॉगिंग कैसे शुरू करे ?
अगर आपने ऐसा कीवर्ड चुना है जिसका कम्पटीशन बहुत ज्यादा है तक आपको OnPage SEO करना पड़ेगा और अपने Competitor के पोस्ट को analyse करके आर्टिकल लिखना होगा.
मेरी राय
मुझे उम्मीद है की आप इन Tips को फॉलो करके अपने ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखेंगे तो आपका आर्टिकल जरूर रैंक करेगा और आप भी अपने Blog को बिना Backlink के Google पर रैंक करा सकते है. अगर आपको मेरा यह लेख अच्छा लगा हो तो कमेन्ट करे और दुसरो के साथ शेयर भी करे आपका बहुत बहुत धन्यवाद.
1 Comments
THANK You BHAI
ReplyDelete