आज के लेख में बतायेगे की आप how to start blogging in hindi ब्लॉगिंग कैसे शुरु करे ताकि आप फुल time या part time पैसा कमा सके. आप केवल 20 मिनट्स में अपना ब्लॉग बना सकते है. आप blogging के जरिये internet पर online आ सकते है. तो चलिए आज का लेख शुरू करते है कि blogging कैसे शुरू करे. how to start blogging in hindi शुरुवाती के लिए ब्लॉगिंग गाइड है.
How to Start Blogging in Hindi
अगर आप एक successful blogger बनाना चाहते है तो आपको domain name जरुर लेना चाहिए क्योकि free domain वाले ब्लॉग का content यूजर पढना पसंद नहीं करते है. blogger पर केवल domain लेने की आवश्यकता होती है. blogger एक free hosted plateform है. लेकिन मेरा सुझाव है कि आप कुछ पैसे खर्च करके wordpress पर blogging करे तो बेहतर होगा क्योकि blogger पर कुछ limitation होती है. आप इन स्टेप को follow करके 20 मिनट में free में अपना ब्लॉग शुरू कर सकते है. blogger पर free ब्लॉग account कैसे बनाये
शुरुवाती के लिए गाइड ब्लॉगिंग
- एक सही niche चुने और ब्लॉग का नाम.
- Blogging Plateform चुने.
- Domain Name चुने और Hosting Buy करे.
- एक बढ़िया Theme का चयन करे.
- ब्लॉग की Setting को Manage करे.
- ब्लॉग पोस्ट के लिए Content लिखे.
- Content को SEO के लिए Optimize करे.
- ब्लॉग पोस्ट को Publish करे.
अब आप इन step को detail से जानेगे कि blog कैसे शुरू करे.
2. सही Niche चुने और ब्लॉग का नाम
अब आपके मन में प्रश्न आता होगा कि अपने ब्लॉग के लिए सही niche का चयन कैसे करे ?
आप अपने ब्लॉग के लिए सही niche का चयन कर सकते है
सबसे पहले, आप एक niche चुनने के लिए सुनिश्चित करे कि आप किस विषय में रूचि रखते है. जिसमे आप लिखने के लिए उत्सुक और भाविक रहते है.
और दूसरा, आपको यह सुनिश्चित करना है कि एक niche जिसमे दर्शको को रूचि है अर्थात जिस विषयों में लोग खोज कर रहे है.
एक बार आप जब niche का चयन कर लेते है तो उस पर अमल करे और अपना ध्यान केन्द्रित करे. किसी niche की सफलता के लिए उसमे ध्यान केन्द्रित करना आवश्यक है.
niche का चुनाव करते समय ये ध्यान रखना जरुरी है.
- उसका competition
- search volume
- और monetization potential
Blog का neche को चयन करते समय उसका competition और search volume के आधार पर चयन करना चाहिए क्योकि आपको एक profitable ब्लॉग बनाना है. अपने niche के आधार पर ही ब्लॉग का नाम रखे.
2. एक Blogging Plateform चुने
क्या आप blogging करना चाहते है ? यदि आपका जवाब हां है तो,
आपको सबसे पहले blogging करने के लिए अच्छा blogging plateform का चयन करना होना. लेकिन internet में तो बहुत सारे blogging plateform मौजूद है जैसे
- www.blogger.com
- www.wordpress.com
- www.wix.com
- www.weebly.com
अब आपको इन blogging plateform में से किसी एक plateform का चयन करना है. ये सभी blogging plateform free है.
यदि आप domain और hosting लेकर blogging शुरू करना चाहते है तो मेरे विचार से आपको wordpress का चयन करना चाहिए क्योकि wordpress कई blogging tools प्रदान करता है जैसे seo tools, image optimazation tools आदि है जिनका आप बड़े आसानी से अपने ब्लॉग में यूज़ कर सकते है. आपको Domain और hosting खरीदने के लिए लगभग 2500 से 3000 रुपये तक खर्च करना पड़ेगा. जो केवल एक वर्ष के लिए होगा.
यदि आप बिना domain और hosting लिए blogging शुरु करना चाहते है तो आपके लिए blogger सबसे अच्छा plateform होगा जो google का product है. इसमे आपको blogging करने में कोई परेशानी नहीं होगी. इस plateform पर आप domain लेकर blogging करेगे तो और भी अच्छा होगा. इस plateform पर hosting लेने की आवश्यकता नही पड़ती है.
मुझे उम्मीद है कि आपने blogging करने के लिए सही plateform का चयन कर लिया होगा.
3. एक Domain नेम चुने और Hosting Buy करे
अब domain और hosting किस company का buy करे ? जो trusable हो.
यदि आप blogger पर blogging करना चाहते है तो, blogger एक free hosting plateform है जहा पर आपको केवल domain लेने की आवश्यकता होगी.
domain नेम ब्लॉग का नाम होता है जिसके द्वारा आप online पहचाने जायेगे. domain नेम internet का web address होता है.
domain और hosting लेने के लिए आप godaddy और bluehosting जैसी कंपनियों का चयन कर सकते है. इन कंपनियों के कुछ plan होते है जैसे monthly plan, yearly plan आदि.
wordpress.org के लिए bluehosting company का plan
- एक वर्ष के लिए free domain name देता है.
- free SSL certificate
- free cloudflare CDN
- एक क्लिक में wordpress में install कर सकते है.
- starting at 199 प्रति month
4. एक बढ़िया Theme चुने
अपने ब्लॉग के एक theme चुने जो mobile friendly, responsive और fast loading xml blogger template थीम हो. आप थीम को internet पर free में डाउनलोड कर सकते है और अपने हिसाब से डिज़ाइन भी कर सकते है. blogger के free template theme को डाउनलोड करने के लिए आप sora blogger template, template.net, blogger template आदि site से कर सकते है.
5. ब्लॉग की Setting को Manage करे
ब्लॉग की setting को manage करने के लिए आपको ब्लॉग की setting में जाना होगा और ब्लॉग डिस्क्रिप्शन, meta description आदि को लिखे जिसमे आपके niche से related कीवर्ड को जरुर लिखे. ब्लॉग को manage करने के लिए कुछ tips
- Post feed redirect URL बनाये.
- Meta tag को enable करे और search description लिखे.
- Custom robots.txt को enable करे और उसमे अपने ब्लॉग का sitemap add करे.
- Custom robots header tags को enable करे.
6. Blog Post के लिए Content लिखे
Content लिखने से पहले आप अपने niche से related टॉपिक को google कीवर्ड planner या usersuggest की help से कीवर्ड की खोज करे. आप जिस टॉपिक पर content लिखना चाहते है उसके सभी related कीवर्ड और वाक्यांशों की खोज करना है. जब कीवर्ड रिसर्च की प्रक्रिया पूर्ण हो जाये तो आप content लिखना प्रारम्भ करे. ब्लॉग post के लिए content लिखने के कुछ tips.
- Content को छोटे छोटे पैराग्राफ में लिखे.
- Content में सही तरीके से keyword placement करे.
- h2 tags में अपने target keyword को रखे और उसे मेन heading बनाये.
- Content के प्रारम्भ में target keyword जरुर add करे.
- किसी का content copy न करे और न ही modify करे.
7. Content को SEO के लिए Optimize करे
Content को SEO के लिए optimize करने के लिए आपको onpage seo करना है. जिसमे आपको content में target keyword को सही तरीके से यूज़ करना है. और अपने related post को interlinking करना है. content को seo के लिए optimize करने के tips.
- Post में Internal Linking करे.
- Post में Outbound Linking करे.
- Title tag में target keyword को रखे.
- Search Description में target keyword को रखे.
- Post के लिए Backlink बनाये.
- Content में related keyword और वाक्यांशों को शामिल करे.
8. Blog Post को Publish करे
Compelete Blog Post लिखने के बाद आप उसे एक दो बार जरुर रीड करे ताकि लिखते समय होने वाली गलतियों में सुधार किया जा सके. जब आप पूरी तरह निश्चित हो जाये तभी ब्लॉग पोस्ट publish करे. ब्लॉग publish करने से पूर्व सभी जरुरी चीजो का निरीक्षण करे जैसे post URL, headings, title और सर्च descripton आदि को एक बार पुनः जाँच करना चाहिए.
यह शुरुवाती के लिए ब्लॉगिंग गाइड है कि How to Start Blogging in Hindi ब्लॉगिंग कैसे शुरू करे जिससे online पैसा कमाया जा सके.
अगर आप लोगो को मेरी post अच्छी लगी हो तो comment करे और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करे.
0 Comments