आज के इस लेख में बतायेगे कीSEO क्या है और अपने Blog Post का SEO कैसे करे ?. अक्सर नए ब्लॉगर को ये सवाल परेशान करता है की ब्लॉग पोस्ट के लिए SEO करना क्यों आवश्यक होता है? ,Blog के Post का SEO कैसे किया जाता है ? और SEO क्यों किया जाता है ?. आज हम इन्ही सवालो के जवाब अपने इस लेख में देने वाले है.
SEO क्या है - What is SEO in Hindi
SEO एक Search Engine का Factor है जिसका उपयोग करके हम अपने Blog के Post को Search Result में लाते है. जिससे हमारे Blog का Search Engine में Visibility और Ranking दोनों बढ़ जाती है. SEO के द्वारा ही Blog पर Organic Traffic भी आती है.
SEO Google के Algorithms के ऊपर आधारित होता है जिसे गूगल बदलता रहता है. आप चाहे कितना भी अच्छी क्वालिटी का Content लिखे अगर उसका ठीक ढंग से SEO नहीं किया है तो आपकी सारी मेहनत बेकार हो जाएगी इसीलिए Blog के Post का अच्छे तरीके से SEO करना आवश्यक है.
SEO कैसे करे |
SEO करने के कुछ Fundamentals तरीके होते है जिन्हे आप फॉलो करके अपने Blog के Post का SEO ठीक ढंग से कर सकते हो और अपने Blog को Search Engine में हमेशा नम्बर वन की पोजीशन पर रख सकते है. गूगल Search Engine बहुत ही Popular है और इसके अलावा और भी सर्च इंजन है जैसे Bing , Yahoo आदि मौजूद है.
SEO का फुल फॉर्म क्या है
SEO का फुल फॉर्म " Search Engine Optimization " होता है और हिन्दी में " सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन " कहते है.
अपने Blog Post का SEO कैसे करे
Google के कुछ Fundamental Rules है जिनको Follow करके आप अपने Blog के Post का SEO कर सकते है. Search Engine Optimization ( SEO ) एक ऐसी प्रक्रिया है जिसका उपयोग करके आप अपने ब्लॉग के आर्टिकल को Search Engine में Improve करके उसे Rank करा सकते है.
Search Engine केवल उन्ही Result के लिंक को Display करता है जो अच्छे Content वाले है और जिनकी Autority अधिक होती है. SEO करने के तरीके इस प्रकार है -
1. Quality Content लिखे
Quality Content का मतलब जो भी Information रीडर के लिए Valuable होती है वह क्वालिटी Content है. किसी विषय को रीडर्स अच्छे से समझ जाये और उस विषय से Related सभी जानकारी हो जिसमे Valuable information ऐड हो उसे क्वालिटी Content कहा जाता है.
हमारे Content की क्वालिटी से ही रीडर Increase होते है जिससे उनका Trust हमारे Blog पर बढ़ जाता है. हमेशा क्वालिटी Content Interested, Valuable और Informative होता है और हमारे Blog की Authority , Ranking और Visibility को Search Engine में Improve कराता हैं.
आप Quality Content इन तरीकों को Use करके लिख सकते है -
1. आपको हमेशा Unique और Valuable Content बनाना होगा.
2. आपको Content Research करके लिखना पड़ेगा.
3. Reader Friendly Content बनाये.
4. अपने Content में Internal और External Linking करे जिससे आपके Blog की Ranking Increase होती है.
5. अपने Content में Clear Thought लिखे.
2. कुछ Related Keyword लिखे
आपको अपने Keyword से Related कुछ Keyword अवश्य लिखना चाहिए जिससे Content की Quality , Content Relation और Content रैंकिंग को बेहतर करने में मदद करता है. Related Keyword लिखने से कई फायदे होते है , जिससे आपका Content Attractive , Valuable और Informative हो जाता है. Related कीवर्ड उपयोग करने से शब्दों के बीच Relationship स्थापित हो जाता है.
समझने के लिए एक उदाहरण लेते है, मान लो आप "About the Best Stylish Bags for Woman " के लिए लेख लिख रहे है तो आप अपनी Search प्रक्रिया करते हुए खोज शब्दों का चयन करे जैसे " Best Stylish Bags for Woman " है जो आपके कीवर्ड से Related है.
3. Title और Description में Keyword जरूर रखे
आपके Title Tag में फोकस किये गए मुख्य कीवर्ड जरूर होना चाहिए जिससे Search Engine और Reader को समझने में मदद करता है की आपका Content किस Topic से Related है क्योकि Search Engine केवल Page Title और Description ही Search Result में दिखाता है.
Title Tag और Description इनफार्मेशन ही किसी Content की रूपरेखा और Web Page की क्वालिटी को दिखाता है. सर्च इंजन , सर्च किये गए Query को List करने के लिए Title और Description को ही SERPs करके Display करता है इसीलिए टाइटल और Description में मेन कीवर्ड होने के साथ साथ Attractive होना भी आवश्यक है.
4. Attractive Headings लिखे
Headings , Content लिखने का एक महत्त्वपूर्व हिस्सा होता है. Headings ही Readers को Content पढ़ने के लिए आकर्षित करता है. अच्छी Headings आपके Content की Value और Ranking को Improve करने में मदद करती है. अच्छी Headings लिखने के लिए क्या , कब , क्यों और कैसे शब्दों का Use करना चाहिए.
Proven , Facts , Ways और Tricks जैसे शब्दों को अपने Headings में जोड़कर उसे आकर्षित बना सकते है और उसमे Subheadings ( H2 , H 3 के रूप में ) उस Topic से Related लिख कर अच्छे से अपने Content को Readers को समझा सकते है.
5. Internal और External Linking करे
Internal Linking एक वेब पेज को दूसरे वेब पेज को Connect करता है जिससे हमारे ब्लॉग के pages आपस में एक दूसरे से Connect हो जाते है. मान लो की हमारे ब्लॉग का एक वेब पेज ( Post ) रैंक हो जाता है तो उस वेब पेज से जुड़े सभी लिंक के पेज भी रैंक हो जायेगे. वेब पेज Linking करने से हमारे ब्लॉग का Bounce Rate कम हो जाता है.
External Linking की मदद से हम अपने ब्लॉग से किसी दूसरे के ब्लॉग या वेबसाइट पर पहुंच जाते है. Internal और External Linking से , वेब पेज की DA व PA बढ़ जाती है और रैंकिंग करने में भी मदद करती है.
6. छोटे Paragraph लिखे
Content paragraph छोटे लिखना चाहिए जिससे पैराग्राफ की Readability बढ़ जाये क्योकि ज्यादातर रीडर्स छोटे पैराग्राफ पढ़ना पसंद करते है. अपने Content विचारो को दो या तीन Sentence में लिखकर उसे Attrative बना सकते है. बड़े पैराग्राफ पढ़ने में बोर्रिंग लगते है जिसे रीडर छोड़कर चले जाते है.
7. Image में Alt Tag जरूर लगाये
ब्लॉग्गिंग SEO में इमेज Optimize करना बहुत आवश्यक है क्योकि आजकल इमेज Search भी होता है जिसके वजह से आपके ब्लॉग में Traffic आ सकता है. Search Engine Crawler लेबल किये गए इमेज को Content की तरह ही Read करता है और Visualise होने के कारण User Engagement भी बढ़ जाता है. इसीलिए इमेज में Alt tag , Image Title और इमेज लिंक करना आवश्यक होता है.
8. Permalink में Keyword जरूर लिखे
Permalink लिंक अथवा वेब पेज URL में Keyword जरूर ऐड करना चाहिए जिससे Search Engine को एक Signal मिलता है की आपके ब्लॉग पोस्ट का Content क्या है. Permalink में कीवर्ड Search Result में रैंक होने में मदद करता है. ब्लॉगर का Permalink Structure में Year , Month और ऐड किया गया कीवर्ड होता है जिससे सर्च इंजन और रीडर को उस पोस्ट के बारे में इनफार्मेशन मिल जाता है.
9. पहले और अन्तिम Paragraph में Keyword जरूर लिखे
अपने ब्लॉग के पहले और अन्तिम Paragraph में कीवर्ड ऐड करना चाहिए जिससे Search Engine को एक इंडीकेट मिल जाता है की आपका कीवर्ड क्या है. रीडर्स पहले पैराग्राफ को पढ़ने से शुरुवात करते है और उन्हें भी मालूम हो जाता है की ब्लॉग पोस्ट में क्या जानकारी दी गयी है. Search इंजन में आपके Content की रैंकिंग और Index होने के Chance बढ़ जाते है. यह पोस्ट का SEO करने में मदद करता है.
10. Bullet , Undrline और Bold का उपयोग करे
ब्लॉग पोस्ट के Content लिखने में Bullet point , Underline और बोल्ड का यूज़ करे जिससे पोस्ट की Readability बढ़ जाती है. सर्च इंजन , सर्च रिजल्ट में ज्यादातर Point पैराग्राफ अपने पेज के टॉप पर दिखाता है. आपका ब्लॉग पोस्ट Attractive और Visually अच्छा दिखने लगता है , जिससे यूजर Attract होता है. अपने ब्लॉग पोस्ट के Content का Text font अच्छा रखे.
11. Quality Banklink बनाये
ब्लॉग पोस्ट के लिए कुछ High Quality बैकलिंक बनाये जो Traffic लाने के साथ साथ DA और PA को बढ़ाये क्योकि बैकलिंक से Traffic , रैंकिंग और अथॉरिटी Improve होती है. क्वालिटी बैकलिंक का मतलब की अपने ब्लॉग पोस्ट से Related किसी अन्य वेबसाइट के पोस्ट से Dofollow लिंक लेना होता है और दूसरे वेबसाइट से आपके ब्लॉग का Relationship भी Improve हो जाती है.
12. Optimize Meta Description
Meta Description, Search Engine और विजिटर के लिए बनाया जाता है जिससे यह समझ सके की आपके वेब पेज में क्या Content है क्योकि सर्च इंजन मेटा डिस्क्रिप्शन के आधार पर ही सर्च रिजल्ट दिखाता है और विजिटर उससे इम्प्रेस होकर आपके साइट पर जाते है. इसीलिए मेटा डिस्क्रिप्शन को optimize करना अति आवश्यक है.
1. meta Description की Length 120 Character तक रखे.
2. Meta Description Effective , Clear और Informative बनाये
3. Meta Description में फोकस कीवर्ड को शामिल करे.
Search Engine क्या है और कैसे काम करता है
एक क्लिक में अपने ब्लॉग पोस्ट को गूगल सर्च में कैसे लाये
Conclusion
मुझे उम्मीद है की आज का लेख अपने ब्लॉग पोस्ट का SEO कैसे करे और हमारे ब्लॉग पोस्ट का SEO करना क्यों आवश्यक है आप अच्छी तरह से समझ गए होंगे और ये भी जान गए होंगे की की SEO कैसे किया जाता है अगर आप लोगो को यह पोस्ट पसंद आया हो और इस पोस्ट से सम्बंधित कोई संदेह हो तो कमेंट करे और शेयर करना ना भूले धन्यवाद.
1 Comments
Nice article
ReplyDelete