आप में से बहुत लोग जानते होगे कि इनपुट डिवाइस क्या है और इनपुट डिवाइस कितने प्रकार के होते है. वैसे इनपुट डिवाइस कंप्यूटर के external part होते है जिन्हें हार्डवेयर इनपुट डिवाइस भी कहा जाता है. इनपुट डिवाइस का कंप्यूटर में भिन्न भिन्न कार्यो के लिए किया जाता है. कंप्यूटर का उपयोग सही तरीके से और ज्यादा यूज़ फुल बनाने के लिए कई प्रकार के इनपुट डिवाइस यूज़ किये जाते है तो चलिए जानते है कि इनपुट डिवाइस क्या होता है और यह कितने प्रकार के होते है.
इनपुट का अर्थ
इनपुट का अर्थ होता है "देना या प्रदान करना" अथवा टूल्स के द्वारा कुछ प्रदान करना मतलब जब हम किसी निर्देश को कंप्यूटर को देते है तो वह इनपुट कहलाता है. इनपुट के द्वारा ही कंप्यूटर डाटा को रिसीव करता है और हम कंप्यूटर को इनपुट किसी tools के द्वारा प्रदान करते है जैसे इनपुट डिवाइस. इनपुट का शाब्दिक अर्थ कंप्यूटर को निर्देश देना। हम इनपुट के द्वारा ही कंप्यूटर को निर्देश देते है कि उसे क्या करना है.
इनपुट डिवाइस क्या होता है
इनपुट डिवाइस वे डिवाइस होते है जिनके माध्यम से हम कंप्यूटर को डाटा या निर्देश प्रदान करते है। इनपुट डिवाइस के द्वारा ही हम कंप्यूटर से कम्यूनिकेट करते है। इनपुट डिवाइस एक हार्डवेयर डिवाइस है।
इनपुट डिवाइस एक हार्डवेयर डिवाइस है जिसके द्वारा यूजर कंप्यूटर को data या निर्देश प्रदान करता है, उसे इनपुट डिवाइस कहा जाता है।
दूसरे शब्दों में कहे तो इनपुट डिवाइस एक उपकरण है जो कंप्यूटर को data या निर्देश प्रदान करता है जैसे कीबोर्ड एक इनपुट उपकरण है जिसका प्रयोग कंप्यूटर में Data डालने और निर्देश देने के लिए किया जाता है। कीबोर्ड एक प्रचिलित इनपुट उपकरण है।
इनपुट डिवाइस के माध्यम से हम कंप्यूटर को data भेजते है, जिससे हम कंप्यूटर से कम्यूनिकेट कर सके और उसे कन्ट्रोल कर सकते है. इनपुट डिवाइस के द्वारा हम कंप्यूटर में data को भेज सकते है, उसे analyse कर सकते और एक मीनिंग फुल इनफार्मेशन में बदल सकते है.
इनपुट डिवाइस के 14 उदाहरण
- कीबोर्ड ( Keyboard )
- माउस ( Mouse )
- कार्ड रीडर ( Card Reader )
- स्कैनर ( Scanner )
- ट्रैकबॉल ( Trackball )
- माइक्रोफोन ( Microphone )
- लाइटपेन ( Lightpen )
- जोस्टिक ( Joystick )
- मैग्नेटिक इंक करैक्टर रिकग्निशन ( Magnetic Ink Character Recognition )
- बार कोड रीडर ( Bar Code Reader )
- ऑप्टिकल मार्क रीडर ( Optical Mark Reader )
- कार्ड रीडर ( Card Reader )
- डिजिटल कैमरा ( डिजिटल कैमरा )
- टच स्क्रीन ( Touch Screen )
इनपुट डिवाइस का चित्र
यह एक कीबोर्ड इनपुट डिवाइस का चित्र है जिसमे अल्फाबेट key, नंबर key, फंक्शन key, स्पेशल सिंबल key , एरो key और कन्ट्रोल key मौजूद होते है जिससे हम कंप्यूटर को data प्रदान करते है. आप चित्र में सभी keys को देख सकते है जो एक कीबोर्ड इनपुट डिवाइस का चित्र दर्शाया गया है.
इनपुट डिवाइस के प्रकार
1. कीबोर्ड ( Keyboard )
कीबोर्ड एक फेरीफेरल हार्डवेयर इलेक्ट्रॉनिक इनपुट डिवाइस है जिसका उपयोग कंप्यूटर में टाइपिंग के लिए किया जाता है अथवा data को इंटर करने के लिए किया जाता है। कीबोर्ड में कई प्रकार के keys होते है जैसे नंबर, अल्फाबेट, एरो keys, फंक्शन keys, कन्ट्रोल keys और सिम्बल्स आदि जो अलग अलग कार्यो के लिए यूज़ किये जाते है।
कीबोर्ड को हिन्दी में कुंजीपटल कहा जाता है।
कीबोर्ड के द्वारा यूजर कंप्यूटर को data अथवा निर्देश प्रदान करते है जो एक सिग्नल के रूप में होती है मतलब जब हम किसी key को प्रेस करते है तो यह इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल के रूप में कंप्यूटर में प्रविष्ट करता है फिर यूज़ डिजिटल सिग्नल में कन्वर्ट करके कंप्यूटर में भेज देता है. कीबोर्ड कंप्यूटर का एक बहुप्रचिलित इनपुट उपकरण है। कीबोर्ड कई प्रकार के होते है लेकिन हम आपको QWERTY कीबोर्ड के बारे में बतायेगे।
भौतिक रूप से, कीबोर्ड का आकार आयताकार होता है जिसमे लगभग 108 keys होती है। QWERTY कीबोर्ड के आधार पर कीबोर्ड में 6 भाग होते है।
फंक्शन key का उपयोग कंप्यूटर को विशेष प्रकार का निर्देश देने के लिए किया जाता है जैसे help विन्डो ओपन करने के लिए f1 का प्रयोग किया जाता है, किसी फाइल को रीनेम करने के लिए f2 का प्रयोग किया जाता है। किसी भी इनपुट कीबोर्ड में f1 से लेकर f 12 तक के keys को function keys कहते है जिनका प्रयोग अलग अलग कार्यो के लिए किया जाता है।
F1 : फंक्शन key F1 का प्रयोग Help Window खोलने के लिए किया जाता है।
F2 : फंक्शन key F2 का प्रयोग किसी फाइल या फोल्डर को select करके उसे Rename करने के लिए किया जाता है।
F3 : फंक्शन key F3 का प्रयोग Search Window को खोलने के लिए किया जाता है। किसी डॉक्यूमेंट में किसी विशेष शब्द की खोज करने के लिए किया जाता है।
F4 : फंक्शन key F4 का प्रयोग Alt Key के साथ किया जाता है जैसे किसी open विन्डो को बन्द करने के लिए Alt + F4 का यूज़ किया जाता है अगर डेस्कटॉप पर Alt + F4 प्रेस करे तो कंप्यूटर शटडाउन (बन्द) हो जायेगा।
F5 : फंक्शन key F5 का प्रयोग कंप्यूटर को Refresh करने के लिए किया जाता है।
F6 : फंक्शन key F6 का प्रयोग लैपटॉप में किसी ब्राउज़र के address bar को select करने के लिए किया जाता है और कंप्यूटर में इसका प्रयोग आवाज कम करने के लिए किया जाता है।
F7 : फंक्शन key F7 का प्रयोग लैपटॉप में ब्राउज़र में वेब पेज को फिर से nagivate करने के लिए और कंप्यूटर में इसका प्रयोग आवाज को बढ़ाने के लिए किया जाता है।
F8 : फंक्शन key F8 का प्रयोग लैपटॉप में आवाज को म्यूट करने के लिए और कंप्यूटर में इसका प्रयोग बूटिंग के समय किया जाता है।
F9 और F10 : फंक्शन key F9 और F10 का प्रयोग ms Word में किया जाता है।
F11 : फंक्शन key F11 का प्रयोग लैपटॉप और कंप्यूटर दोनों में ब्राउज़र को फुल स्क्रीन करने के लिए किया जाता है।
F12 : फंक्शन key F12 का प्रयोग MS Word में फाइल को सेव करने के लिए और लैपटॉप में स्क्रीन लॉक करने के लिए किया जाता है।
कन्ट्रोल key का उपयोग किसी दूसरे के कॉम्बिनेशन के साथ यूज़ किया जाता है जैसे Ctrl + s फाइल को Save करने के लिए किया जाता है। कन्ट्रोल key में Ctrl, Alt, Shift, Ins, Del और Caps Lock आदि keys होते है।
Numeric keys का उपयोग नंबर 0 से लेकर 9 तक के नंबर और कुछ sign जैसे ( /, *, -, + ) को numeric keys कहा जाता है जिनका उपयोग नंबर इनपुट करने और कैलकुलेशन करने के लिए किया जाता है. इसे numeric पैड भी कहा जाता है .
अल्फानुमेरिक keys का उपयोग A से Z तथा a से z और Enter, बैकस्पेस, टैब आदि जिनमे कुछ sign भी होते है जैसे @, #, $, %, ^, &, *, (), <>, ? आदि को अल्फानुमेरिक keys कहा जाता है .
nagivation keys का उपयोग वे keys होते है जिन्हें बड़ी आसानी से मूव करा सकते है जैसे pageup, pagedown, home, end आदि होते है इन्हे एरो keys भी कहा जाता है .
इंडिकेशन keys का उपयोग वे keys होते है जिन्हें हम अपने कीबोर्ड के keys को लॉक कर सकते है जैसे Caps Lock, Num Lock तथा Scr Lock आदि होते है .
2. Mouse
माउस एक पोइंटिंग इनपुट डिवाइस है. माउस pointer को किसी समतल सरफेस पर मूव कराके कंप्यूटर के स्क्रीन पर सभी एक्टिविटीज को कन्ट्रोल किया जाता है. माउस का उपयोग इमेज, ग्राफिक्स, आइकॉन और मेनू को क्लिक करने के लिए किया जाता है . माउस को मूव करने से उसका pointer भी मूव होने लगता है . माउस के तीन भाग होते है जिनकी मदद से कंप्यूटर को निर्देश दिया जाता है.
माउस के तीन भाग होते है
1. Right Key : राइट key को प्रेस करने से कंप्यूटर स्क्रीन पर एक submenu खुल जाता है जिसमे कई option मौजूद होते है जैसे refress, sort by और view आदि . राइट क्लिक करने के प्रोसेस को राइट क्लिकिंग कहते है . यदि किसी आइकॉन पर राइट क्लिक करते है तो open with, delete, send, rename आदि option खुल जाते है .
2. Left Key : लेफ्ट key का उपयोग आइकॉन को select करने, फोल्डर को open करने, सॉफ्टवेयर को open करने आदि के लिए किया जाता है .
3. Wheel : माउस के बीच में एक गोल बटन होता है जिसे व्हील कहा जाता है जिसके मदद से ऊपर नीचे स्क्रॉल किया जाता है .
निम्न कार्यो के लिए माउस का उपयोग किया जाता है
- select करने के लिए क्लिक करना
- open करने के लिए डबल क्लिक करना
- अन्य कार्यो के लिए जैसे फाइल मूव और डिलीट करने के लिए राइट क्लिक करना
- एक जगह से दूसरे जगह तक ले जाने के लिए dragging करना
- पेज को ऊपर नीचे मूव करने के लिए स्क्रॉलिंग करना
3. Joystick
जोस्टिक एक इनपुट डिवाइस है जिसका उपयोग कंप्यूटर विडियो गेम खेलने के लिए, CAD डिज़ाइन और simulator में किया जाता है . ऊपर का भाग हैंडल की तरह होती है जिसे हाथ से पकड़ के घुमाया जाता है जिससे हैंडल के नीचे लगी बॉल भी घुमने लगती है .
4. Trackball
1.ट्रैकबॉल भी एक पोइंटिंग डिवाइस है जो माउस की तरह ही होती है और उसी प्रकार कार्य भी करती है . ट्रैकबॉल के बीच में एक बॉल लगी होती है जिसको कंप्यूटर के स्क्रीन पर मूव कराने पर pointer भी मूव करने लगता है . ट्रैकबॉल को माउस की तरह इधर उधर घुमाने की जरुरत नहीं पड़ती है . इसे हम लैपटॉप में भी यूज़ कर सकते है .
5. Lightpen
लाइटपेन एक पेन की तरह होती है जिसे USB पोर्ट से कनेक्ट किया जाता है . इसका उपयोग कंप्यूटर की स्क्रीन पर इमेज बनाना, ग्राफिक्स बनाना और लिखने के लिए किया जाता है. lightpen के tube के अन्दर ऑप्टिकल system और फोटोसेल स्थित होता है जिसके मदद से स्क्रीन के लोकेशन को डिटेक्ट करता है और फिर उसे सिगनल के रूप में प्रोसेस करने के लिए CPU के पास भेज देता है .
6. Scanner
स्कैनर का उपयोग किसी डॉक्यूमेंट फाइल, हार्ड कॉपी ( कागज पर लिखी हुई ) को स्कैन करने के लिए किया जाता है . स्कैनर हार्ड कॉपी फाइल को सॉफ्ट कॉपी फाइल में कन्वर्ट करता है जिससे यूजर को लिखने की जरुरत नहीं पड़ती है और उसे हम अपने कंप्यूटर की मेमोरी में सेव भी कर सकते है अथवा स्कैन किये हुए डाक्यूमेंट्स को कंप्यूटर मेमोरी में सेव कर सकते है .
7. Mircophone
माइक्रोफ़ोन भी एक इनपुट डिवाइस है जिसके मदद से साउंड अथवा आवाज को डिजिटल फॉर्म में कन्वर्ट करके सेव किया जाता है जैसे ऑडियो रिकॉर्डर इसका एक उदाहरण है . माइक्रोफोन केवल साउंड को रिकॉर्ड अथवा रिसीव करता है जिसे डिजिटल फॉर्म में कन्वर्ट करके स्पीकर के माध्यम से आउटपुट भी देता है .
8. Optical Mark Reader ( OCR )
ऑप्टिकल मार्क रीडर का उपयोग किसी मार्क अथवा चिन्ह या फिर sign ( टिक मार्क ) आदि को पढने के लिए किया जाता है . इसका प्रयोग आजकल exams के लिए किया जाता है जो किसी कागज ( OMR Sheet ) पर pen या पेन्सिल से लगे मार्क को रीड करता है .
9. Bar Code Reader ( BCR )
बार कोड रीडर का प्रयोग किसी स्पेशल encrypted कोड को रीड करने के लिए किया जाता है. आजकल हर प्रोडक्ट के ऊपर एक बार कोड होता है जिसमे encrypted लैंग्वेज में उस प्रोडक्ट की इनफार्मेशन होती है जैसे प्राइस, प्रोडक्ट कोड आदि .
10. Card Reader
कार्ड रीडर एक इनपुट डिवाइस है जिसका कार्य मेमोरी में स्थित data को रीड करता है. जब मेमोरी को किसी कार्ड रीडर में डालते है और फिर उसे कंप्यूटर से कनेक्ट करते है तो एक डिस्क के रूप में दिखाई देती है . कार्ड रीडर का प्रयोग ऑडियो, विडियो और text फाइल को रीड करने के लिए और data को ट्रान्सफर करने के लिए किया जाता है. कार्ड रीडर के द्वारा मेमोरी में सेव data को हम एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में ट्रान्सफर कर सकते है. चित्र में क्रेडिट कार्ड रीडर को दिखाया गया है जो स्पेशल नंबर और करैक्टर को रीड करता है.
11. Touch Screen
touch screen एक इनपुट डिवाइस जो एक प्रकार की display होती है. जिसे अगुलियो की मदद से किसी स्क्रीन पर ऑब्जेक्ट को पोइन्ट करने और निर्देश देने के लिए किया जाता है. इसमे किसी प्रकार की इनपुट डिवाइस का यूज़ नहीं किया जाता है. इसे सरलता से यूज़ किया जा सकता है. टच स्क्रीन का उपयोग मोबाइल में, एटीएम में, लैपटॉप में, एयरलाइन्स में और मेडिकल के क्षेत्र में किया जाता है. टच स्क्रीन एक इलेक्ट्रॉनिक visual display होता है.
12. Digital Camara
डिजिटल कैमरा भी एक इनपुट डिवाइस है जो pictures अथवा तस्वीरो को डिजिटल के रूप में कैप्चर करता है और फिर उन्हें मेमोरी में स्टोर करता है. डिजिटल कैमरा से ली गयी pictures HD quality की होती है जिसे USB केबल के माध्यम से हम ट्रान्सफर भी कर सकते है. डिजिटल कैमरा में CCD सेंसर का यूज़ किया है.
इनपुट डिवाइस क्या है और इनपुट डिवाइस कितने प्रकार के होते है विस्तार से बताया गया है. मुझे उम्मीद है कि आप लोगो के लिए यह जानकारी अत्यन्त लाभकारी होगा.
0 Comments